21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जाएगा. इस दिन सभी जगहों पर योग से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम होंगे. इसी कड़ी में इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस के जवान भी अभ्यास कर रहे हैं.इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस के जवान हिमाचल की पहाड़ियों पर प्रकृति के बीच योगाभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान वे योग के विभिन्न आसन करते हुए नजर आ रहे हैं.
पिछले हफ्ते इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस के जवानों ने उत्तराखंड की पहाड़ियों पर 22850 फीट की ऊंचाई पर योग का अभ्यास किया था. एक जून को ठंडे मौसम के बीच 14 सदस्यों ने करीब आधा घंटे योग के विभिन्न आसन किए
आयुष मंत्रालय की ओर से काफी सोच समझने के बाद इस बार के योग दिवस की थीम ‘मानवता के लिए योगा’ रखी गई है. मंत्रालय के अनुसार कोरोना महामारी का दौर लोगों को एक दूसरे के लिए करीब लेकर आया था और स्वास्थ्य की महत्ता सभी को पता लगी थी.बता दें कि इस बार योगा दिवस का मुख्य कार्यक्रम 21 जून को मैसूर, कर्नाटका में आयोजित किया जाएगा. इस दिन विश्व भर में योग को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंग
जानकारी के लिए बता दें कि करीब 8 साल पहले संयुक्त राष्ट्र ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था.
आईटीबीपी के जवान इस तरह से योग करके सभी के बीच योग के प्रति जागरूकता फैलाना चाहते हैं. योग दिवस के मौके पर ना सिर्फ हिमाचल की पहाड़ियों पर बल्कि उत्तराखंड, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में भी आईटीबीपी के जवान योग करेंगे.