सोलन आईटीआई में आज हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय द्वारा किया गया। इस रोजगार मेले में प्रदेश भर के युवाओं ने भाग लिया। रोजगार मेले में प्रदेश की नामी 25 कंपनियों ने भाग लिया। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि हिमाचली के युवाओं को रोजगार मिले इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार स्टार्टअप इंडिया तो वही प्रदेश की जयराम सरकार मुख्यमंत्री स्वावलंबन जैसी समय समय पर योजनाएं चला रही है।
वहीं तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कंडेय ने कहा कि प्रदेश में रोजगार मेले का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को रोजगार देना है ताकि प्रदेश का हर बेरोजगार युवा रोजगार पाकर सशक्त हो सके। उन्होंने कहा कि आज सोलन में पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसे हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले में 25 कंपनियां भाग ले रही है वहीं आज इस मेले में 1500 बच्चों के आने का टारगेट था लेकिन इस मेले में 3000 तक बच्चे रोजगार पाने के लिए पहुंच चुके हैं।मंत्री ने कहा कि जो युवा प्रदेश के बाहर नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह रोजगार मेला काफी लाभदायक सिद्ध होने वाला है,क्योंकि प्रदेश का युवा प्रदेश में नौकरी करके यहां से अनुभव लेकर प्रदेश के बाहर जाकर अच्छी कंपनियों में रोजगार पा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का युवा रोजगार देने वाला बने इसके लिए भी प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है।