सोलन में आज से आई टी आई खुलने की संभावनाएं थी | जिसको लेकर आई टी आई प्रशासन द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई थी | बच्चों को संदेश भेज दिए गए थे लेकिन अचानक कैबिनेट में कक्षाएं लगाने पर मनाही लगा दी गई जिसकी वजह से आई टी आई में आज कक्षाएं नहीं लग पाई |
यह जानकारी आई टी आई के प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने मीडिया को दी | उन्होंने बताया कि अभी आई टी आई में केवल नई एडमिशन ही चल रही है और विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाएं लगा कर स्लेबस पूरा करवाया जा रहा है |
फिलहाल आई टी आई में विद्यार्थी कब कक्षाएं लगा पाएंगे इस के लिए अभी कोई लिखित आदेश नहीं आए हैं | आई टी आई के प्रधानाचार्य चमन लाल तनवर ने बताया कि करीबन 750 विद्यार्थी है जिनकी आई टी आई में शिक्षा जुलाई माह में पूरी हो जानी थी लेकिन अब उनकी फाइनल परीक्षा नवंबर माह में होगी | उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की किताबी शिक्षा तो ऑनलाइन के माध्यम से पूरी कर दी गई है लेकिन अभी तक उनके 250 घंटों के प्रेक्टिकल लगना शेष है |यह तभी पूरे हो सकते है जब प्रदेश सरकार कक्षाएं लगाने की अनुमिति प्रदान करेगी | उन्होंने आशा जताई कि 30 सितंबर से कक्षाएं लगाने की अनुमति मिल सकती है |उन्होंने बताया कि कक्षाएं लगाने के लिए सोलन की आई टी आई पूर्ण रूप से तैयार है सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है | नियमों के अनुसार सैनेटाइजर , थर्मल स्क्रीनिंग और बैठने का उचित प्रबंध कर दिया गया है |