देने वाला जब भी देता, देता छप्पर फाड़ के…अब देखिए ना एक महिला को कहां पता था कि उसके जन्मदिन से एक दिन पहले ही उसे ऊपर वाला इतना बढ़िया उपहार देगा कि उसकी जिंदगी बदल जाएगी.
Representational Image/Shutterstock
800 रुपए का ख़रीदा था लॉटरी टिकट
अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना की रहने वाली कैथरीन रॉबिंनसन को उनके 68 वें जन्मदिन से पहले एक बड़ा जैकपॉट हाथ लगा है. वह काफी समय से लॉटरी के टिकट खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रही थीं. लेकिन कैथरीन ने बिग बक्स बिंगो लॉटरी गेम के तहत 800 रुपए खर्च करके जिस लॉटरी टिकट को ख़रीदा था. उसने उनका भाग्य बदल दिया. उनकी अचानक से किस्मत खुल गई. जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले उन्होंने 1.3 करोड़ रुपए की इनामी राशि जीती. पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ. हालांकि, कैथरीन ने का कहना है कि उन्हें उनके जन्मदिन से पहले ही बड़ा गिफ्ट मिल गया.
Aajtak
कैथरीन रॉबिंनसन ने बताया कि मां के साथ वो बिंगो गेम के लिए जाया करती थीं. वह काफी वर्षों से लॉटरी के टिकट खरीद रही हैं. उन्हें इसमें हमेशा से दिलचस्पी थी. अब उनकी बंद किस्मत का ताला खुल गया है. वो इन जीती हुई लॉटरी की इनामी राशि से अपने लिए एक घर खरीदेंगी.
कुछ दिनों पहले अमेरिका के ही एक शख़्स की किस्मत ऐसे ही पलटी थी. Ali Ghaemi नामक शख़्स ने शहर छोड़ने का मन बना लिया था. जाने से पहले उसने पिक 4 वर्जिनिया लॉटरी में किस्मत आज़माने की सोची. Ali ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि 200 लॉटरी के टिकट खरीद लिए क्योंकि एक लॉटरी के टिकट की कीमत थी सिर्फ़ 1 डॉलर. Ali को इनाम में 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) मिले.