Jabalpur News: सलवार-सूट पहनकर शख्स करता था चोरी, जबलपुर में पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh News: एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद आरोपी को बजरंग नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि मदन महल थाना क्षेत्र में सलवार सूट में एक व्यक्ति एक घर की चारदीवारी के अंदर कूद गया।

mp arrest

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपनी पहचान छुपाते हुए सलवार सूट पहनकर चोरी करने वाले शख्स को पुलिस (Jabalpur Police) ने पकड़ा है। आरोपी शख्स की उम्र 35 साल है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गिरफ्तार शख्स की पहचान खेमचंद मरावी उर्फ संजय के तौर पर हुई है। उसने पहचान छुपाने के लिए सलवार सूट पहनकर सात घरों में चोरी की। जिसमें उसे गिरफ्तार किया गया है।

CCTV फुटेज से चोर को लेकर हुआ खुलासा
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद आरोपी को बजरंग नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में यह देखा गया कि मदन महल थाना क्षेत्र में सलवार सूट में एक व्यक्ति एक घर की चारदीवारी के अंदर कूद गया। कार्रवाई की गई तो पता चला कि आरोपी सलवार सूट में था लेकिन वो महिला नहीं बल्कि एक पुरुष था।

कैसे चोरी की प्लानिंग करता था आरोपी
एसपी ने कहा कि आरोपी दिन में ऑटो रिक्शा चलाता था और अलग-अलग इलाकों में बंद घरों की टोह लेता था। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने शहर के गढ़ा, गोरखपुर, मदन महल और लार्डगंज थाना क्षेत्र के सात घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लैपटॉप, दो मोबाइल फोन, एक सीपीयू, तीन डीवीआर बरामद किया है।

पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी
पुलिस ने इसके साथ ही कुल 11 लाख रुपये के जेवरात और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी जब्त किया है। अधिकारी ने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।