जबरा फ़ैन! Virat Kohli के 71वें शतक के लिए गरीबों में खाना बांट रहा है यह शख्स, लोग दे रहे दुआएं

Indiatimes

हमारे देश में क्रिकेट के एक से बढ़कर एक दीवाने हैं. कोई अपने शरीर पर अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम लिखवा कर चलता है, तो कोई अपने पसंदीदा खिलाड़ी को देखने के लिए कार से ही सात समंदर पार कर लेता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फैन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी फैनगिरी से बेसहारा लोगों का पेट भर रहा है. इस फैन के बारे में जान कर आप इसे दुआएं देंगे और चाहेंगे कि इसकी विश पूरी हो जाए. 

विराट कोहली का तगड़ा फैन 

virat kohli hits first 50 in IPL 2022NDTV Sports

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन और स्टार बैट्समैन विराट कोहली की फॉर्म भले ही लंबे समय से खराब चल रही हो लेकिन उनके फैंस को इससे फर्क नहीं पड़ता. क्रिकेट जगत के दिग्गजों से लेकर आम जनता तक उनकी आलोचना कर रही हो लेकिन उनके फैंस लगातर उनके बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं. 

गरीबों में बांट रहा है खाना 

विराट कोहली का ऐसा ही एक फैन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, विराट के एक डाई-हार्ड फैन ने उनकी अगली सेंचुरी की कामना करते हुए भूखे लोगों में खाना बांटना शुरु किया है. ये फैन इस तरह से काम कर रहा है जैसे कि क्रिकेट एक धर्म और कोहली उसके लिए देवता हो. 

71वें शतक का है इंतजार 

Virat KohliAFP

गरीब लोगों और बच्चों में फूड पैकेट्स बांट रहा ये फैन आशा कर रहा है कि विराट जल्द ही अपना 71वां इंटरनेशनल शतक लगा लें. इस उम्मीद में वो जो फूड पैकेट्स बांट रहा है उस पर लिखा है कि, ‘विराट के 71वें इंटरनेशनल सेंचुरी का इंतजार है.’ इसके कवर पर ही थागम फाउंडेशन का नाम लिखा हुआ है. थागम एक NGO है जो भूखे-ग़रीबों को खाना खिलाने के लिए काम करता है.

बता दें कि विराट ने अपना पिछला शतक 2019 में इंडिया-बांग्लादेश के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेन्स में खेले गए एक टेस्ट मैच में लगाया था. विराट के बल्ले से बीच-बीच में अच्छी पारियां देखने को मिली हैं, पर फ़ैन्स को बड़ी पारी का बेसब्री से इंतजार है.