जयपुर ग्रेटर नगर निगम मेयर चुनाव: बगावत रोकने के लिए BJP ने अपनाई ये रणनीति, पढ़ें क्या किया

Jaipur News: बीजेपी के बड़े नेताओं ने नाम किया फाइनल

Jaipur News: बीजेपी के बड़े नेताओं ने नाम किया फाइनल

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम (Greater Nagar Nigam) मेयर पद के प्रत्याशी के तौर पर बीजेपी ने पार्षद रश्मि सैनी (Rashmi Saini) के नाम की घोषणा कर सभी को चौंका दिया है. माना जा रहा है कि रश्मि सैनी का नाम आखिरी वक्त में तय किया गया. नाम की घोषणा होने से पहले बीजेपी विधायकों (BJP MLA) से भी मंथन किया गया. एक ओर जहां चारों दावेदारों को नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक कमरे में बंद रखा गया, उधर कार्यवाहक मेयर शील धाबाई (Sheel Dhabhai) की बेटी ने भी रोष जताया. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों द्वारा नामों की घोषणा होने के बाद मेयर प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. लेकिन नामांकन भरने से पहले बीजेपी कार्यालय में आखिरी वक्त तक हंगामा देखने को मिला.

बीजेपी पार्टी कार्यालय में शुक्रवार को सुबह पार्टी प्रवक्ता पार्षदों की रायशुमारी लेकर पहुंचे. जहां नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आपस में चर्चा की. जिसके बाद पांचों दावेदारों को पार्टी कार्यालय लाया गया. इस दौरान कार्यवाहक मेयर शील धाबाई का डर और आशंका साफ तौर पर नजर आई.

बीजेपी को थर्ड क्लास पार्टी तक बता दिया
जब शील धाबाई को एक कमरे में बैठने के लिए भेजा गया तो उन्होंने पुराने अनुभव के आधार पर कमरे में जाने से इंकार कर दिया. नाम की घोषणा होने के बाद शील धाबाई की बेटी ने जोरदार हंगामा कर दिया. शील धाबाई की बेटी अर्पिता सिंह ने बीजेपी को थर्ड क्लास पार्टी तक बता दिया. इस दौरान बीजेपी के वर्तमान और पूर्व विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी, राजपाल सिंह शेखावत, कैलाश वर्मा और नरपत सिंह राजवी भी पार्टी कार्यालय पहुंचे और पार्टी नेताओं को अपनी राय बताई. सभी बीजेपी नेताओं ने पार्टी के फैसले के साथ रहने की बात कही.

नामांकन पूरा होने तक चार दावेदार कमरे में बंद
सभी विधायकों से विचार-विमर्श और रायशुमारी के बाद भी बीजेपी में भीतरघात की आंशका नजर आई. बीजेपी द्वारा नाम घोषित होने के बाद चारों दावेदारों को दोपहर 3 बजे तक कमरे में ही बंद रखा गया. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही सभी दावेदारों को बाहर निकलने दिया गया. हालांकि इसके बाद भी शील धाबाई की बेटी ने बीजेपी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की. बीजेपी नेता भजनलाल ने कहा कि सभी प्रमुख नेताओं और पार्षदों की सहमति के बाद निर्णय किया गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास जितने वोट हैं, उससे ज्यादा मत मिलेंगे. नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि थोड़ी देर के लिए मन विचलित हो सकता है, लेकिन सभी पार्टी के साथ हैं.