2017 के अधिकांश वायदों को पूरा करने में नाकाम रही जयराम सरकार: अग्निहोत्री

राजनीति

2017 के अधिकांश वायदों को पूरा करने में नाकाम रही जयराम सरकार: अग्निहोत्री

कांग्रेस की सरकार बनते ही लागू किया जाएगा प्रतिज्ञा पत्र,
मुकेश अग्निहोत्री बोले पहली ही कैबिनेट में दी जाएगी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन, 
सीएम जयराम के ब्यान पर किया पलटवार।

ऊना : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत शनिवार को अपना चुनाव घोषणापत्र कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र के नाम से जारी किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा आने वाले 5 वर्ष में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किये जाने वाले कामों को लेकर प्रतिज्ञा पत्र जारी किया है और कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रतिज्ञा पत्र को सरकारी दस्तावेज के रूप में लागू भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर भाजपा के साथ कांग्रेस का कोई भी वाद-विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पुरानी पेंशन स्कीम को असंभव कह कर अपना पक्ष क्लियर कर दिया है लेकिन कांग्रेस ने पुरानी पेंशन स्कीम देने की बात करके अपना पक्ष साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार कोष से ही पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा इसके लिए केंद्र सरकार से कांग्रेस कभी कोई पैसा नहीं मांगेगी। उन्होंने ऐलान किया कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन स्कीम को लागू भी किया जाएगा।

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस के वर्ष 2012 के चुनाव घोषणा पत्र को लेकर की गई बयानबाजी का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार वर्ष 2017 में लागू किए गए अपने घोषणापत्र के अधिकांश वायदों को पूरा करने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक विजन के तहत इस डॉक्यूमेंट को लेकर आई है और इसे हर हाल में पूरा भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा अब जाने वाली है और सरकार को अपनी जाने की तैयारी करनी चाहिए कांग्रेस पार्टी ने जो कहा है उसे कैसे लागू करना है वह कांग्रेस पार्टी अच्छे से जानती है।