जयराम सरकार की कर्मचारियों को सौगात, एरियर की पहली किश्त जारी

शिमला, 17 सितम्बर : विधानसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक चलते हुए हिमाचल प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने दो लाख से अधिक सरकारी कर्मियों को संशोधित वेतनमान के एरियर की सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के संशोधित वेतनमान के एरियर की पहली किस्त जारी कर दी है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 15 अगस्त को इसकी घोषणा कर चुके हैं। इसके बाद कैबिनेट बैठक में भी इस पर मुहर लगी थी। राज्य के वित्त विभाग ने शनिवार को संशोधित वेतनमान के तहत ग्रुप A, B, C और D क्लास के कर्मचारियों को एरियर की किश्त देने की अधिसूचना जारी की है।

इसके मुताबिक ग्रुप A,B और C के कर्मचारियों को 50 हज़ार जबकि D क्लास के कर्मचारियों को 60 हज़ार  रुपये की एरियर की पहली किस्त दी जाएगी। कर्मचारियों को इसका भुगतान इसी माह नकद किया जाएगा।

बता दें कि संशोधित वेतनमान के आधार पर राज्य सरकार ने अधिकारियों-कर्मचारियों को चार श्रेणियों में बांटा है। अधिकारी और कर्मचारी की प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी को सरकार ने खत्म कर दिया है। इसकी जगह सरकार ने कर्मचारियों और अधिकारियों को ग्रुप-A., ग्रुप-B., ग्रप-C और ग्रुप-D नाम दिया है।ग्रुप-A में राजपत्रित अधिकारी आएंगे।

राजपत्रित श्रेणी में आने वाले इन अधिकारियों का लेवल 16 से 31 के बीच होगा। ग्रुप-A के बाद सभी श्रेणियों को अरापजत्रित श्रेणी में विभाजित किया गया है। इसमें ग्रुप-B में लेवल 11 से 15, ग्रुप-C में लेवल 3 से 10 और ग्रुप-D में 4 लेवल 1 से 2 के कर्मचारी आएंगे।सरकार की तरफ से विभाजित किए गए नए ग्रुप के आधार पर अधिकारी व कर्मचारियों को वेतन, भत्ते व आवास सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी।