रास्तों और मलवा उठाने के भी उदघाटन कर रहे हैं अब तो जलशक्ति मंत्री

रास्तों और मलवा उठाने के भी उदघाटन कर रहे हैं अब तो जलशक्ति मंत्री

(रितेश चौहान)-चुनाव आचार संहिता से पहले हर गांव में अपने नाम के चबूतरे लगवाने का लक्ष्य हासिल करने के लिए आजकल धर्मपुर में जलशक्ति मंत्री ने अभियान छेड़ा हुआ है। जिसके चलते वे अब गांवों में बनने वाले रास्तों के भी शिलान्यास और उदघाटन कर रहे हैं और सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं।माकपा नेता व पूर्व ज़िला पार्षद भूपेंद्र सिंह ने मंत्री पर ये आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले से ही ये कर्यप्रणाली अपनायी जा रही है कि एक काम के छह छह बार फीते काटे गये हैं।कभी भूमि पूजन कभी शिलान्यास कभी विस्तारीकरण तो कभी पुनःनिर्माण तो कभी लोकार्पण समारोह किया जाता है और हर बार मंत्री के साथ पूरा सरकारी अमला साथ चलता है जिसमें पंडित से लेकर बैंड बाजे का इंतजाम किया जाता है।भूपेंद्र सिंह ने कहा की दो दिन पहले ही मंत्री डरवाड़ और घरवासड़ा ग्राम पंचायतों के दौरे पर थे जहां पर उन्होंने एक दर्ज़न स्थानों पर अपने नाम के चबूतरे लगवाये।जिसमें डरवाड़ पँचायत घर के भवन निर्माण का दूसरी बार समारोह किया गया

पहली बार भूमि पूजन किया गया था और अब जेसीबी मशीन द्धारा काम शुरू करने पर समारोह किया गया।इसके बाद हो सकता वे भवन की नीवं रखने और फ़िर स्लैब डालने के काम का भी उदघाटन करेंगे और भवन में पंचायत का कार्यालय शुरू करने तक कई बार उदघाटन समारोह कर देंगे।उन्होंने इस दौरे के दौरान तासली नाले में पुल के पास सड़क चौड़ा करने के चबूतरे का उदघाटन किया उसके बाद डरवाड़ मुख्य सड़क से सासन बस्ती के लिए बन रही सड़क उठाने के कार्य का भी उदघाटन किया इसी प्रकार छतरैना में फुट ब्रिज डालने गरली में पहले से ही मनरेगा और अन्य मदों से बने पचास सौ मीटर सड़कों का तथा घरवासड़ा में खील बस्ती के लिए बने रही सपंर्क सड़क का भी उन्होंने उद्घाटन किये हैं।इसके अलावा वे डरवाड़ गांव की सकलानी बस्ती गरली गांव से सरी के लिए तथा चस्वाल से अंसवाई लिंक रोड के लिए डरवाड़ से छतरैना सड़क को पक्का करने गरली से साहन बस्ती के लिए तीन बार शिलान्यास कर चुके हैं।इस प्रकार इन पँचायतों में कोई मोड़ ऐसा नहीं बचा है जहां पर मंत्री के नाम की पटीका और चबूतरे न लगे हों और चुनाव नज़दीक आते ही इन्हें लगाने की रफ़्तार तेज़ हो गई है।

यही नहीं 8 सितंबर को मुख्यमंत्री से भी कई अधूरे भवनों और कार्यों के उद्घाटन सिद्धपुर और चोलथरा से करवा दिए हैं और उनकी पटीकायें अब सबंधित स्थानों पर लगाने के लिए अब मंत्री स्वयं वहां जाकर कर रहे हैं और उसके लिए अलग से समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।यही नहीं उन्होंने 24 जनवरी 2019 को अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री से कमलाह से टिहरा वाया सधोटी सड़क पर बस चलवा दी लेक़िन इस सड़क पर आजदिन तक बस नहीं चली है।इसप्रकार धर्मपुर में जितने चबूतरे लगा दिए गए हैं उतना हक़ीक़त में काम नहीं हुआ है।