जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां के चकतारस कंदी इलाके में मंगलवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा 2 आतंकवादी ढेर कर दिए गए हैं. इनमें से एक पाकिस्तानी है, जिसकी पहचान तुफैल के रूप में हुई है. वहीं दूसरा आतंकवादी स्थानीय है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षण विजय कुमार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी.
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक आतंकवादियों के चकतारस कंदी इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी. भारतीय सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की. खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें लश्कर के दो आतंकी ढेर हो गए.
पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला आतंकी हंजाला हुआ ढेर
जम्मू-कश्मीर में बीते 12 घंटे में सुरक्षा बलों के साथ आतंकियों की यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले सोमवार शाम उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के एक अन्य पाकिस्तानी आतंकी को सुरक्षा बलों ने ढेर किया था. जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए 2 पाकिस्तानी व 1 स्थानीय आतंकी मौके से भाग निकले में कामयाब रहे.
मारे गए आतंकी के पास से एक AK-47 राइफल, 5 मैगजीन व अन्य हथियार बरामद किए गए हैं. मारे गए आतंकी के पास से मिले दस्तावेजों के अनुसार उसकी पहचान पाकिस्तान के लाहौर निवासी हंजाला के रूप में हुई है. सुरक्षा बल फरार हुए अन्य 3 आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
आतंकवाद का किसी धर्म से वास्ता नहीं: एलजी मनोज सिन्हा
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जम्मू-कश्मीर में लक्षित हत्याओं को लेकर हुई बैठक के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि जो आतंकवाद फैलाता है उसका कोई धर्म नहीं होता. चाहे हिंदू हो या मुसलमान, जो भी व्यक्ति भारत के खिलाफ काम करेगा उसपर कार्रवाई होगी. बड़ी संख्या में आतंकियों के खात्मे की कार्रवाई जारी हे. अपने खिलाफ कार्रवाई की वजह से उनमें हताशा है और छिटपुट घटनाएं सामने आ रही हैं.