जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में LoC के पास फटा ग्रेनेड, घटना में एक अफसर और JCO शहीद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आ रही है. कल रात, यहां पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में जब सैनिक नियंत्रण रेखा पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, उसी दौरान एक आकस्मिक ग्रेनेड विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में कई जवानों को चोटें आई हैं. इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया. पीआरओ डिफेंस, जम्मू ने इसकी पुष्टि की है. इस घटना में 4 अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में एलओसी पर गश्त करने के दौरान हुए ग्रेनेड विस्फोट में एक अधिकारी और एक जेसीओ की मौत हो गई. (File Photo)

एक सैन्य अधिकारी बताया कि विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे थे, जिसमें एक अधिकारी और एक जेसीओ समेत 6 सैन्यकर्मी घायल हो गए. सभी घायलों को एयरलिफ्ट करके तुरंत आर्मी कमांड हॉस्पिटल, उधमपुर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान एक अधिकारी और एक जेसीओ ने दम तोड़ दिया.  शहीद होने वाले सैन्यकर्मियों की पहचान कैप्टन आनंद और नायब सूबेदार भगवान सिंह के रूप में हुई है. इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
Defence PRO Jammu Tweet

इससे पहले कल पुलवामा जिले के गंगू इलाके में आतंकवादियों ने घात लगाकर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार जख्मी हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों ने एक सेब के बगान में छिपकर सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलियां चलाई थीं.

श्रीनगर स्थित सीआरपीएफ आरटीसी हुम्हामा में विनोद कुमार के पार्थिव शरीद पर अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. विशेष डीजी सीआरपीएफ, दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एएसआई विनोद कुमार की जान चली गई. हम सभी प्रयास करेंगे ताकि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जा सके और इसके लिए जिम्मेदार सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर सीआरपीएफ जवान विनोद कुमार को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ के एएसआई विनोद कुमार की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. पुलवामा में एक नाका पार्टी पर हुए जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारे सुरक्षा बल अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.