जम्मू-कश्मीर पुलिस के गिरफ्त में महिला तस्कर और उससे बरामद सामान.
जम्मू: पुंछ जिले में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़े आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त किया है. पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है. हालांकि महिला की गिरफ्तारी गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से ठीक पहले 28 सितंबर को हुई थी. महिला के ठिकाने से पुलिस ने 3 किलो के करीब आईईडी बरामद किया था. ये आईईडी उसको सीमा पार से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने पाक सेना की मदद से इस ओर पहुंचाया गया था.
गिरफ्तार महिला की पहचान पुंछ के निवासी ‘जैतून अख्तर’ पत्नी मोहम्मद अजाज के रूप में हुई है. महिला ने पुलिस को बताया कि किस प्रकार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी कश्मीर के उन लोगों को निशाना बना रही है जिनके रिश्तेदार पीओके में रहते हैं. महिला ने बताया कि उसके पति का मामा सीमा के उस पार लश्कर का एरिया कमांडर है जिसका नाम टिक्का खान है. वह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के रावलकोट इलाके में रहता है.
पुंछ जिला के एसएसपी रोहित बकसोत्रा ने न्यूज18 को बताया, “हमने एक टेरर नेटवर्क पकड़ा है, जिनके पास से नारकोटिक्स और हथियार बरामद किए गए हैं. अभी हमारी टीम ने पूरे नेटवर्क के 5 लोगों को पकड़ा है, जिनके साथ लगभग 6 किलो के करीब नारकोटिक्स, एक पिस्टल व दो मैगजीन पकड़ी गई हैं. इसके साथ ही हमने 28 सितंबर को एक महिला जैतून अख्तर को पकड़ा था जिसके कब्जे से 3 किलो के करीब आईईडी बरामद हुई थी. ये सभी लोग सीमा पार से आतंकी नेटवर्क के जरिए काम कर रहे थे.’
जैतून अख्तर एलओसी से सटे कस्बा गांव की रहने वाली है और उसके पति के अधिकांश रिश्तेदार पीओके में हैं जिनके साथ ये लोग लगातार संपर्क में थे. सीमा पार पीओके में पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ने एक नई साजिश के तहत उन लोगों को अपना ‘ओवर ग्राउंड वर्कर’ बना लिया जो लगातार अपने रिश्तेदारों से मिलने जाते रहते थे और अभी भी किसी न किसी तरीके से संपर्क में थे.
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार सीमा पार से पाक सेना अपने गाइडों की मदद से नारकोटिक्स और हथियारों की खेप सीमांत गांव में पहुंचाती है और फिर इन लोगों के जरिए ये हथियार कश्मीर में सक्रिय आतंकी नेटवर्क के हवाले किए जाते हैं. वहीं नारकोटिक्स पड़ोसी राज्य पंजाब व दिल्ली में बैठे एजेंट यहां से रिसीव करते थे. ये टेरर-नार्को नेटवर्क है जो इस समय सीमा पार से चलाया जा रहा है. पैसे की कमी की दूर करने के लिए ये नारकोटिक्स की खेप लाकर देश के दूसरे राज्यों में बेचते हैं और हथियारों की खेप को आतंकी नेटवर्क तक पहुंचाते हैं.
आज पुलिस ने 5 को गिरफ्तार किया पुलिस को आज इस नेटवर्क को लेकर बड़ा सुराग हाथ लगा. पुलिस ने इस नेटवर्क के कमरदीन और सज्जाद को गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से पुलिस ने नारकोटिक्स और पिस्टल बरामद की है. इन्हीं लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने इस नेटवर्क से जुड़े 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के गिरफ्त में महिला समेत चारों तस्कर और उनसे बरामद नारकोटिक्स और हथियार.
एसएसपी रोहित बकसोत्रा ने न्यूज 18 को बताया कि कमरदीन के दो भाई इस समय पीओके (PoK) में हैं और दोनों भारत में आतंक फैलाने का काम कर रहे हैं. वहीं दोनों आतंकियों ने ये बरामद ‘हथियार और नारकोटिक्स’ इस पार पहुंचाई थी. उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में अभी और भी लोग गिरफ्तार हो सकते हैं.