जान्हवी कपूर की दमदार अदाकारी ने जीता दिल, मौत से दो दो हाथ करती दिखी ‘मिली’

Movie Review
मिली
कलाकार
जान्हवी कपूर , सनी कौशल , संजय सूरी , अनुराग अरोड़ा , हसलीन कौर , विक्रम कोचर और मनोज पाहवा आदि
लेखक
अल्फ्रेड कूरियर जोसफ , नोबल बाबू थॉमस , माथुकुट्टी जेवियर और रितेश शाह
निर्देशक
माथुकुट्टी जेवियर
निर्माता
बोनी कपूर
रिलीज डेट
4 नवंबर 2022
रेटिंग

हिंदी सिनेमा में सितारों के बच्चों की जो मौजूदा पीढ़ी काम कर रही है, उसमें अगर अभिनेत्रियों में किसी ने अपने काम को वाकई गंभीरता से लिया है तो वह जान्हवी कपूर ही हैं। करियर की शुरुआत में ही एक के बाद एक स्त्री प्रधान फिल्मों में अभिनय करना और हर बार खुद को पिछली फिल्म से बेहतर करते रहना, आसान नहीं है। सिर्फ 25 साल की उम्र में अकेले अपने नाम पर पहले ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ फिर ‘गुडलक जेरी’ और अब ‘मिली’ को देखने के लिए दर्शकों को खींच लाना बड़ी बात है। अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ में भी जान्हवी के अभिनय ने लोगों को प्रभावित किया था। और, फिल्म ‘मिली’ में जान्हवी ने अपनी अदाकारी को एक पायदान और ऊपर करके अपने ही काम को बेहतर किया है। अगर ध्यान से जान्हवी की फिल्मों का डीएनए समझने की कोशिश करें तो वह खुद को एक ऐसी आत्मनिर्भर युवती के रूप में परदे पर पेश करती रही हैं, जो करोड़ों युवतियों में से किसी एक के लिए भी प्रेरणा बना, तो उनका कलाकार बनना सफल है।

मिली
करियर की तीसरी रीमेक
फिल्म ‘मिली’ जान्हवी के करियर की तीसरी रीमेक फिल्म है। मलयालम फिल्म ‘हेलेन’ की इस रीमेक में मिली की कोशिश कनाडा जाकर बतौर नर्स अपना जीवन आगे बढ़ाने की है। पिता आज के जमाने का है। बेटी को उड़ने के लिए आसमान देता है। बस उसकी अपनी कुछ कमजोरियां हैं, जो शायद हर पिता की होती ही हैं। नौकरी उसकी जहां लगी है, वहां एक दिन वह मानवीय चूक से बड़े से डीप फ्रीजर (एक कमरेनुमा फ्रिज जिसके भीतर पूरा इंसान जाकर सामान रखता निकालता है) में बंद हो जाती है। सब कुछ बंद हो चुका है। उसकी आवाजें, उसकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं। यहां मिली का खुद को जिंदा रखने का संघर्ष चल रहा है तो बाहर नए दौर की दुनिया का पुराने ख्यालों के लोगों से संघर्ष चल रहा है। 21वीं सदी के 22वें साल में भी अगर देश की पुलिस की सोच नहीं बदली है तो कमी उनकी वर्दी का रंग एक जैसा होने की नहीं है, कमी इनकी पुलिस की नौकरी करने के पीछे की सोच की है।

मिली
फिल्म की हीरो जान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ही फिल्म ‘मिली’ की हीरो हैं। बाकी सब सहायक कलाकार हैं। जान्हवी ठीक ही कहती हैं कि श्रीदेवी की बेटी होने का फायदा जितना उनको मिलना था मिल चुका, अब बारी उनके हुनर के इम्तिहान की है। इस इम्तिहान में जान्हवी फिल्म ‘मिली’ में सम्मानसहित अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई हैं। तारीफ इस बात की करनी होगी कि जान्हवी को जो किरदार मिलता है, वह उसके रंग में खुद को आसानी से सराबोर कर लेती हैं। फिल्म शुरू होने के कुछ ही देर बाद जान्हवी परदे पर जान्हवी दिखना बंद हो जाती हैं और यही उनके अभिनय की सबसे बड़ी जीत है। मिली का किरदार आसान नहीं है। उसका संघर्ष वैसा ही है जैसा किसी बर्फीले पहाड़ के किसी पतली सी दरार में फंसे इंसान का होता है। विपरीत परिस्थितियों में अकेले फंसे इंसान का खुद को जिंदा रखने का संघर्ष सिनेमा का पसंदीदा विषय रहा है। ऐसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ जाने वाले कलाकारों में अब जान्हवी का नाम भी शामिल हो चुका है।

मिली
पटकथा का अनावश्यक विस्तार
आमतौर पर रीमेक फिल्में देखने से पहले मैं उनकी ओरीजनल फिल्में देखने की कोशिश जरूर करता हूं लेकिन इस बार मैंने ‘हेलेन’ को मिली देखने के बाद देखने का फैसला किया। और, ये फैसला ठीक भी रहा। फिल्म ‘मिली’ हर मायने में ‘हेलेन’ से इक्कीस है और ये एक झरोखा भी है इस बात का कि रीमेक बनाने समय किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। रितेश शाह ने पहले से लिखी एक फिल्म का हिंदी अनुकूलन बहुत ही अच्छे से किया है, बस रितेश के लेखन में दिक्कत एक ही है कि वह बात को छोटे में कहने के आदी नहीं रहे हैं। फिल्म के निर्देशक माथुकुट्टी जेवियर की शायद यहां फिल्म के निर्माता बोनी कपूर के सामने चली नहीं क्योंकि वह फिल्म को अनावश्यक फैलाने के पक्ष में तो नहीं ही रहे होंगे। माथुकुट्टी ने हिंदी सिनेमा में पदार्पण अपनी ही फिल्म का रीमेक बनाकर किया है और दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।

मिली
सहायक कलाकारों ने निराश किया
फिल्म ‘मिली’ की सबसे बड़ी कमजोरी है इसकी सपोर्टिंग कास्ट। सनी कौशल की जगह किसी नए चेहरे को लेने से फिल्म की ताजगी बढ़ सकती थी। सनी कौशल की फिल्म निर्माताओं तक अपने पिता स्टंट निर्देशक शाम कौशल के चलते सीधी पहुंच है और इसी वजह से उन्हें इस तरह के किरदार में ले लिया जाए, ये ठीक नहीं दिखता। इस किरदार की जो जरूरत है, उसे पूरा करने में सनी विफल रहे। यही हाल विक्रम कोचर, मनोज पाहवा और संजय सूरी के किरदारों का है। तीनों ने सिर्फ खानापूरी की है। हां, अनुराग अरोड़ा और हसलीन कौर का अभिनय प्रभावित करता है और ये दोनों ही फिल्मों को ठीक ठाक सहारा भी देते हैं।

Mili Trailer Out
ढलान पर ए आर रहमान का संगीत
तकनीकी टीम में सबसे कमाल का काम फिल्म के रूप सज्जा (मेकअप) विभाग का है। बर्फ में बदलती जा रही एक जीती जागती लड़की का पूरी फिल्म में बदलता रूप परदे पर इस तरह दिखाना कि लोगों को वाकई ऐसा होता दिखे, बहुत चुनौती का काम है। कला निर्देशन (आर्ट डायरेक्शन) भी उम्दा है। फिल्म देखकर लगता नहीं कि डीप फ्रीजर के भीतर की शूटिंग किसी सेट पर की जा रही है। सुनील कार्तिकेयन की सिनेमैटोग्राफी ने भी इस काम में काफी मदद की है। संगीत के मामले में फिल्म कमजोर है। ए आर रहमान एक बार फिर अपने नाम के हिसाब का संगीत बनाने में विफल रहे। जावेद अख्तर का नाम बतौर गीतकार देखकर भी फिल्म के गानों से उम्मीदें बंधी थी, लेकिन वह अपना सबसे बेहतर सृजनात्मक समय शायद जी चुके हैं।