सोलन में आज जन्माष्टमी का त्यौहार ,धूम धाम ,और श्रद्धा के साथ मनाया गया। हालांकि मंदिरों में ,पहले की तरह भीड़ नहीं थी, लेकिन जो भी भक्त जन आ रहे थे ,वह अटूट श्रद्धा के साथ ,मंदिरों में माथा टेक कर ,अपने मंगल भविष्य की कामना कर रहे थे। सोलन के माल रोड़ पर स्थित, कृष्ण मंदिर में भी, यह त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। पहले इस त्यौहार में, शहर के अंदर शोभा यात्राएं ,निकाली जाती थी। सुबह से ही ,भजन कीर्तन होने लगते थे। जगह जगह भंडारों का ,आयोजन किया जाता था। लेकिन ,कोरोना संक्रमण के चलते ,यह सब नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते, भक्त थोड़े मायूस तो है लेकिन, श्रद्धा में कोई कमी नहीं दिख रही है। मंदिर को, दुल्हन की तरह सजाया गया है। भगवान् श्री कृष्ण की, मूर्ती सुंदर पीले कपड़ों और आभूषणों में, आज जीवंत प्रतीत हो रही है।
मंदिर के पुजारी और और माथा टेक ,श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने पहुंची, भक्त ने बताया कि , मंदिर में कोविड नियमों का पालन, किया जा रहा है। सभी भक्तों में बेहद उत्साह है। लेकिन मंदिरों में न ,प्रसाद बांटा जा रहा है और न भजन कीर्तन ,पहले की तरह हो रहे है। भक्त केवल , माथा टेक कर, मंगल भविष्य की कामना कर रहे है। उन्होंने कहा कि, मंदिर में रात को, पूरे रीति रिवाज़ों से ,भगवान श्री कृष्ण का, अभिषेक किया जाएगा। वहीँ भक्त ने, बताया कि ,वह पिछले काफी वर्षों से, जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिर आ कर, आशीर्वाद ले रही हैं। उन्होंने कहा कि ,वह रात को भगवान कृष्ण का, केक काट कर,इस त्यौहार को धूमधाम से मनाएंगे।