बस्ती के इंजीनियर अजीत त्रिपाठी पर आया जापानी मैडम का दिल, हिंदू रीति-रिवाज से लिए सात फेरे

Basti Boy Weds Japanese Girl: प्यार किसी बंधन को स्वीकार नहीं करता. उम्र और सरहद को भी नहीं देखता. कुछ ऐसा ही हुआ जापान की रहने वाली युवती मसाको के साथ. मसाको बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के डेईडिहा गांव निवासी अजीत त्रिपाठी को दिल दे बैठी. फिर अपने प्यार को पाने के लिए भारत पहुंच गई और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली. जापान की एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीत त्रिपाठी ने 2012 में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी से बीटेक किया था. फिर वे जापान चले और टोक्यो में हिकारी तुल्सेन कम्पनी में साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर काम करने लगे. 2020 में टोक्यो में ऑनलाइन मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करने वाली मसाको से अजीत की मुलाकात हुई. दोनों में दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. दोनों ने रिश्ते को नाम देने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए.