Jasprit Bumrah Injury Update: टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं जसप्रीत बुमराह, बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया चोट पर बड़ा अपडेट

Jasprit Bumrah Injury Update: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं। लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली का कहना है कि वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं हुए हैं।

bumrah injury

नई दिल्ली: भारतीय टीम को अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है। उससे पहले टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं। दुनिया के टॉप गेंदबाजों में शामिल बुमराह की पीठ में परेशानी है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच खेला था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज के पहले मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि उनकी पीठ में दिक्कत है। अब वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना का दावा
गुरुवार को एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। यह भी बात सामने आई कि उन्हें करीब 6 महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। इससे पहले जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर उनकी पीठ में परेशानी हुई थी। फिटनेस हासिल करके वापस लौटने के दो मैच बाद परेशानी फिर से शुरू हो गई।

गांगुली ने खारिज किया दावा
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस दावे को खारिज किया है, जिसमें कहा गया था कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘हम जसप्रीत बुमराह की निगरानी कर रहे हैं, अभी कुछ समय बाकी है। वह अभी तक टी20 वर्ल्ड कप से बाहर नहीं है।’ गांगुली के इस बयान से फैंस की उम्मीद जगी है लेकिन बुमराह वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं अभी तक इसकी स्थिति साफ नहीं हुई है।

भारत का पाकिस्तान से मुकाबला
भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलना है। 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों के बीच टक्कर होगी। भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हार मिली थी। यह पहला मौका था, जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान से हारी थी।