नीरज चोपड़ा को गोल्डन बॉय यूं ही नहीं कहा जाता. भारत के इस ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट ने दोहा में हुए Wanda Diamond League में एक बार फिर गोल्ड जीत लिया.
हवा को चीरते हुए 88.67 मीटर दूर गिरा भाला
शुक्रवार को दोहा में नीरज ने अपना खिताब डिफेंड करते हुए गोल्ड जीता. ये उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इससे पहले 2022 में नीरज ने स्विट्ज़रलैंड में डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की थी. थ्रो फेंकते हुए नीरज बेहद शांत लग रहे थे. डिस्प्ले पर जब उनका नाम टॉप पर पहुंचा तब उनके चेहरे पर खुशी दिखने को मिली.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोल्डन बॉय चोपड़ा ने अपने पहले प्रयास में ही 88.67 मीटर का थ्रो किया, जिसे कोई भी पार नहीं कर सका. यह उनके करियर का चौथा सर्वश्रेष्ठ प्रयास था.
भारतीय सुपरस्टार ने 2018 में यहां पहली बार हिस्सा लिया था. उस समय 87.43 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ वह चौथे स्थान पर रहे थे. चेक रिपब्लिक के Jakub Vadlejch ने 88.63 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता. वह नीरज से सिर्फ 4 सेंटीमीटर पीछे रह गए. Jakub Vadlejch ने तोक्यो ओलिंपिक में रजत पदक जीता था.
चोपड़ा ने जीत के बाद कहा,
“यह बहुत कठिन जीत थी, लेकिन मैं खुश हूं. यह मेरे लिए वास्तव में अच्छी शुरुआत है. मैं अगली प्रतियोगिताओं में पहले स्थान पर आने और इस सत्र के दौरान निरंतरता बनाए रखने की उम्मीद करता हूं.”
रेसलर योगेश्वर दत्त ने भी दी बधाई
रोज़ मेहनत का नतीजा है ये गोल्ड
कुछ समय पहले नीरज की डेली प्रैक्टिस का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों को समझ आया था कि देश के लिए गोल्ड लाने के लिए ये खिलाड़ी कितनी मेहनत करता है.
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा वार्मअप के दौरान किस तरह से पसीना बहा रहे हैं, जो आसान नहीं है. उनकी मेहनत को देख फैंस हैरान हैं. ट्वीट में यह भी बताया गया कि नीरज चोपड़ा 4 बार के ओलंपिक चैंपियन माइकल जॉनसन के साथ वार्म-अप रूटीन पर हैं. नीरज के वार्म-अप रूटीन से माइकल काफी प्रभावित भी हैं.