सोलन का जवाहर पार्क जो सोलन के बीचोबीच एक ऊँची चोटी पर स्थापित है। इस पार्क को सोलन शहर का ताज कहा जा सकता है। इस पार्क के रख रखाव पर पिछले कई वर्षों से लाखों रूपये खर्च हो रहे है। लेकिन पार्क की हालत उसके बाद भी सुधर नहीं पा रही है। इस पार्क की दशा भी और शहर के और पार्कों की तरह बेहद दयनीय है। जगह जगह कूड़ा पसरा हुआ है जो पार्क की सुंदरता पर ग्रहण लगा रहा है। जिसे देख कर ऐसा लगता है कि पार्क की और नगर निगम का ध्यान बेहद कम है। झूले टूटे पड़े है। बैठने के टूटे हुए बैंच भी अपनी बदहाली पर आंसू रो रहे हैं। यहाँ का माहौल देख कर यहाँ परिवार के सदस्य आने से भी कतरा रहे है इस लिए यह पार्क केवल नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है युवक युवतियां यहाँ ऐशपरस्ती के लिए आते हैं।
जागरूक युवा केशव कुमार शर्मा ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि जवाहर पार्क को स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए लेकिन यहाँ नगर निगम कुछ ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ परिवार के लोग घूमने नहीं आते है अगर आते है तो उन्हें शर्मसार होना पड़ता है। ज़्यादा तर नशेड़ी यहाँ नशा करते पाए जाते है जिसका छोटे बच्चों पर बेहद गलत असर पड़ता है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि समय समय पर यहाँ पुलिस की रेड होनी चाहिए। ताकि नशेड़ियों पर नकेल कसी जा सके। उन्होंने कहा कि यहाँ आने वाले लोगों को पार्क की हालत देख कर बेहद हताशा हाथ लगती है। इस पार्क में बेहद सुधार की आवश्यकता है।
2022-02-21