JBT की बैचवाईज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने पर भड़के बेरोजगार

जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने जेबीटी की बैचवाईज भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है। सोमवार को मंडी जिला के जेबीटी/डीएलएड प्रशिक्षत बेरोजगारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीएम मंडी के माध्यम से इस संदर्भ में अपना एक ज्ञापन प्रदेश के शिक्षा मंत्री को भेजा और भर्ती प्रक्रिया से बीएड डिग्री धारकों को बाहर करने की मांग उठाई।

बेरोजगार संघ के जिलाध्यक्ष सबीर खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेबीटी की भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने का मामला पहले से ही सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। जब तक अंतिम निर्णय नहीं आता तब तक बीएड वालों को जेबीटी की भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा सकता।

उन्होंने शिक्षा मंत्री से मांग उठाई है कि जेबीटी की बैचवाइज भर्ती को पुराने आरएंडपी रूल्स के तहत ही किया जाए और जिस पद के लिए जिस डिग्री की पात्रता रखी गई है, उसके लिए उसी डिग्री धारक को इसमें शामिल किया जाए।

इनका कहना है कि अगर जेबीटी की भर्ती में बीएड डिग्री धारकों को ही शामिल करना है तो फिर जेबीटी का कोर्स क्यों करवाया गया। यह बेरोजगारों के साथ सरासर खिलवाड़ है। वहीं, इन्होंने अगले कल यानी 14 मार्च को मंडी जिला में एक विशाल धरना प्रदर्शन और रोष रैली निकालने का निर्णय भी लिया है।