जेबीटी में B.ed धारकों को शामिल करने के खिलाफ JBT प्रशिक्षुओं ने किया प्रदर्शन

 जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों को भर्ती करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा सहमति दिए जाने के खिलाफ जेबीटी प्रशिक्षुओं ने बिलासपुर में प्रदर्शन किया है। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के बैनर तले जेबीटी प्रशिक्षुओं ने कॉलेज चौक से उपायुक्त कार्यालय परिसर तक रोष रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया।

शिक्षा विभाग द्वारा बार-बार जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों को शामिल करने का निर्णय लिए जाने के चलते प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों के खाली पड़े पदों को काफी समय से न भर पाने का आरोप लगाया है। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ प्रदेश अध्यक्ष मोहित ठाकुर ने कहा कि जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों को योग्य करने की 28 जून 2018 की एनसीटीई की अधिसूचना को राजस्थान हाईकोर्ट ने कलैश कर दी है।

अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के साथ ही बीएड डिग्री धारकों के पास जेबीटी टेट न होने व हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जेबीटी टेट पर रोक लगाने की बात कहते हुए सुप्रीम व हिमाचल हाईकोर्ट का निर्णय आने का इंतजार किए बिना ही जेबीटी कैडर में बीएड डिग्री धारकों की भर्ती करने को मंजूरी देना गलत है। जिसका जेबीटी प्रशिक्षुओं द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है और आने वाले समय में भी लगातार विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।