#(जेसीसी) की बैठक एसडीएम केशव राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मांग पत्र रखे गए।*
अर्की(सोलन)। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अर्की की संयुक्त सलाहकार समिति (जेसीसी) की बैठक एसडीएम केशव राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित मांग पत्र रखे गए।
जल शक्ति विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की विशेष वेतन वृद्धि करने, जल रक्षकों की हाजिरी की देखरेख करने, पंप चालकों को राज्य स्तरीय दर्जा देने, जल शक्ति विभाग अर्की के विश्राम गृह की मरम्मत एवं कांफ्रेेंस हॉल बनाने की मांग रखी गई।
वन विभाग ने अर्की विश्राम की मरम्मत करने, टारिंग और स्ट्रीट लाइट लगाने के बारे में मांग पत्र सौंपा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से अर्की अस्पताल में सफाई कर्मचारियों और चिकित्सकों की कमी पूरी करने और सुरक्षा कर्मी लगाने की मांग उठाई गई।
शिक्षा विभाग ने छात्र स्कूल अर्की के बीच से जाने वाले रास्ते को किनारे करने और स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की नियुक्ति करने के बारे में मांग पत्र रखा।
राजस्व विभाग से सरकारी आवास की मरम्मत करने, उपमंडल नागरिक कार्यालय की मरम्मत, कनिष्ठ, वरिष्ठ सहायक के पदों को भरने, एचआरटीसी से सोलन से अर्की चलने वाली बस को सायं 5:00 बजे से बदल कर 6:00 बजे चलाने, लोक निर्माण विभाग में कनिष्ठ अभियंता, वर्क इंस्पेक्टर और सर्वेयर आवास बनाने की मांग रखी गई। बैठक में कर्मचारियों से संबंधित अन्य कई मांगें रखी गईं जिस पर एसडीएम ने कहा कि इन मांगों को सरकार के पास भेज दिया जाएगा।
इस अवसर पर कनिष्ठ अभियंता एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष ई. लेखराम कौंडल, अधिशासी अभियंता कंचन शर्मा, विकास ठाकुर, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अर्की के अध्यक्ष अनिल गौतम, वरिष्ठ उपप्रधान अजय ठाकुर, महासचिव परमिंदर वर्मा सहित महासंघ के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।