मंगलवार कोजेईई (मेन) की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। परीक्षा परिणाम में हमीरपुर के तनिष्क शर्मा ने 99.03 पर्सेंटाइल अंक लेकर जिला का नाम रोशन किया है। तनिष्क ने एनआईटी में भी अपना स्थान हासिल करने के साथ-साथ जेईई (एडवांस) के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। तनिष्क आठवीं क्लास से ही JEE की तैयारी कर रहा है। पिता ने बातचीत में बताया कि बेटे की मेहनत रंग लाई है। परिणाम के बाद बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। तनिष्क ने जिला के एक कोचिंग सेंटर से कोचिंग हासिल की है।
उधर, तनिष्क अप्रैल 2023 में होने वाली परीक्षा में और बेहतर स्कोर की अपेक्षा कर रहा था। संस्थान बोर्ड परीक्षा में भी तनिष्क के मेरिट में आने की उम्मीद कर रहा है। तनिष्क भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनना चाहता है।
तनिष्क के अलावा ईशान (94.18 परसेंटाइल ) ओबीसी कैटेगरी, अर्घ्य शर्मा (87.27 पर्सेंटाइल), रोहित (84.7 परसेंटाइल) ओबीसी कैटेगरी, शुभम (82.74 परसेंटाइल) ओबीसी कैटेगरी, अंकित शर्मा (79.19 पर्सेंटाइल) ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, निखिल (77.73 पर्सेंटाइल) एससी कैटेगरी, अर्जित (76.99 पर्सेंटाइल) एससी कैटेगरी, शिवंश (75.11 पर्सेंटाइल) पीडब्ल्यूडी कैटेगरी, शशांक (69.34 पर्सेन्टाइल) ओबीसी कैटेगरी, कार्तिक (62.33 पर्सेंटाइल) ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ऋचा (56.19 पर्सेंटाइल) एससी कैटेगरी, नरेश (50.05 पर्सेंटाइल) एसटी कैटेगरी ने जेईई (एडवांस) के क्वालीफाई करने के साथ साथ एनआईटी जैसे संस्थानों में भी अपनी सीट पाने की ओर कदम अग्रसर किए हैं।