JEEP Grand Cherokee की बुकिंग शुरू, जानें कितनी है कीमत और कैसे होगी बुक

जीप ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी भी जल्द ही कंपनी शुरू करेगी.

जीप ग्रैंड चेरोकी की डिलीवरी भी जल्द ही कंपनी शुरू करेगी.

नई दिल्ली. जीप ने अपनी प्रीमियम सेगमेंट एसयूवी ग्रैंड चेरोकी के लिए इंडिया में भी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है. लंबे समय से जीप की इस गाड़ी का इंतजार किया जा रहा था. चेरोकी की 5वीं जनरेशन का प्रोडक्‍शन स्टार्ट करने के साथ ही कंपनी ने इसकी बुकिंग की भी घोषणा कर दी है. ग्रैंड चेरोकी दुनियाभर में अपनी लग्जरी और सेफ्टी फीचर्स को लेकर मशहूर है और इंडिया में आने वाले वर्जन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा.

जानकारी के अनुसार चेरोकी में 110 से ज्यदा सेफ्टी फीचर्स हैं. इसके साथ ही एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम समेत कई ऐसे फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते हैं. हालांकि इसकी कीमत एक बड़े वर्ग को इस गाड़ी से दूरी बनाने पर मजबूर कर सकती है.

कैसे करें बुक
ग्रैंड चेरोकी को आप जीप के शोरूम पर जाकर बुक करवा सकते हैं. साथ ही आप इसे www.jeepindia.com पर जाकर ऑनलाइन भी बुक करवा सकते हैं. जानकारी के अनुसार पुणे के रंजनगांव में स्थित कंपनी के प्लांट में चेरोकी का प्रोडक्‍शन भी शुरू हो गया है. 5th जनरेशन को खास बनाने के लिए कंपनी ने इसे एयरोडायनमिक स्टाइल, बेहतर सेफ्टी फीचर और लग्जरी के कॉम्बो के तौर पर तैयार किया है.

क्या हैं फीचर्स

  • जीप ग्रैंड चेरोकी के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें एक्टिव नॉयज कंट्रोल सिस्टम, रिमोट फंक्शन के साथ फुल कनेक्टिविटी पैकेज, कस्टमाइजेशन ऑप्शन.

  • 3 पॉइंट सीटबेल्ट, 10 इंच का हेडअप डिस्प्ले, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पैनल

  • इस सेगमेंट में पहली बार 10.25 इंच का फ्रंट पैसेंजर इंट्रेक्टिव डिस्प्ले.

  • प्रीमियम कैप्री लेदर सीट्स, मल्टीपल एयरबैग्स.

क्या है कीमत
जीप ग्रैंड चेरोकी की कीमत की बात करें तो ये 80 लाख रुपये से शुरू होगी. वहीं इसकी डिलीवरी के बारे में कंपनी का दावा है कि ये नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसबंर से ग्राहकों को दी जाएगी.