चलने फिरने में असमर्थ रोगियों को अब घर द्वार पर ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होंगी। स्वास्थ्य विभाग ने जीवन धारा मिशन की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत गांव-गांव में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके माध्यम से चलने फिरने में असमर्थ लोगों को बीमारी की अवस्था में सीधे तौर पर लाभ मिलेगा।
पहले चरण में मिशन की शुरुआत स्वास्थ्य खंड अर्की से की गई है। मुख्य चिकित्सक अधिकारी डा. राजन उप्पल ने बताया कि सभी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के मुख्य उद्देश्य से जीवन धारा मशीन की शुरुआत की गई है। इस मशीन के तहत सबसे अधिक फोकस दुर्गम क्षेत्रों पर रखता है। इसके अंतर्गत चलने फिरने में असमर्थ ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकते ह।