India vs Pakistan: एक वक्त तो लग रहा था कि भारत मैच गंवा देगा, लेकिन जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार अर्धशतकीय पारी के टीम ने टूर्नामेंट का आगाज रिकॉर्ड जीत के साथ किया। एक ही ओवर में 3 चौके से पाकिस्तान को बेदम कर दिया।
केपटाउन: प्लेयर ऑफ द मैच जेमिमा रोड्रिग्ज की 38 बॉल में 53 रन की नाबाद पारी के बूते भारत ने पाकिस्तान को रविवार रात सात विकेट से रौंदते हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप का धमाकेदार आगाज किया। जेमिमा ने अपनी पारी में आठ जोरदार चौके जमाए, जिसमें से तीन तो 19वें ओवर में ही मारे। पाकिस्तान ने अपनी कप्तान बिस्माह मरूफ (68* रन) के अर्धशतक के बूते स्कोरबोर्ड पर 4/149 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारतीय टीम इसे एक ओवर पहले सात विकेट रहते हासिल कर लेती है। जेमिमा रोड्रिग्स की इस पारी में ऋचा घोष (31* रन, 20 गेंद) के योगदान को नहीं भूलाया जा सकता, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 33 गेंद में 58* रन की नाबाद साझेदारी हुई।
मस्तीखोर-चुलबुली जेमिमा
5 सितंबर 2000 को मुंबई में पैदा हुईं जेमिमा को क्रिकेट विरासत में मिला। उनके पापा इवान अपने दौर के बेहतरीन प्लेयर थे। जेमिमा मल्टीटैलेंटड हैं। क्रिकेट के अलावा मुंबई की ओर से वह हॉकी भी खेल चुकीं हैं। वह भारतीय महिला टीम की प्रैंकस्टार हैं। जेमिमा को टीममेट्स जेमी कहते हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली यह खिलाड़ी खाली समय में गिटार बजाती हैं। जेमिमा के दोनों बड़े भाई एनोच और एली भी क्रिकेटर हैं, जिन्हें पापा ही ट्रेन करते थे, लेकिन असल कामयाबी तो जेमिमा को ही मिली।
महिला IPL नीलामी में पैसों की बारिश होना तय
आज जेमी की गिनती दुनिया भर में महिला क्रिकेट की शानदार बैटर्स में होती है, वह ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग (WBBL) और इंग्लैंड में होने वाली द हंड्रेड (The Hundred) में भी खेल चुकीं हैं। अब आज महिला IPL के लिए होने वाली नीलामी में उन पर पैसों की बरसात होना तय है। एक अनुमान के मुताबिक जेमिमा रोड्रिग्स की कुल नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपये के आसपास है। WPL यानी की वीमेन प्रीमियर लीग की नीलामी में उन्हें मोटी रकम मिलना तय है।
वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा रन चेज
पाकिस्तान ने जब टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चार विकेट पर 149 रन बनाए तो यह टूर्नामेंट में उसका सर्वोच्च स्कोर था। भारत के खिलाफ भी टी-20 इंटरनेशनल में भी यह उसका बेस्ट टोटल था, इससे पहले भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में जो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया था, वह 137 रन का था। ऐसे में अब रिकार्ड बनाने की बारी भारत की थी। भारत ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। पहले नंबर पर इंग्लैंड है, जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2009 में 164 रन का लक्ष्य साधा था।
शेफाली-यास्तिका ने रखी नींव
नियमित ओपनर स्मृति मंधाना चोटिल होने के चलते मैच में नहीं उतर सकीं, उनकी जगह शेफाली वर्मा के साथ यास्तिका भाटिया ने भारतीय पारी का आगाज किया। दोनों ने 5.3 ओवर में 38 रन की साझेदारी कर टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई। पारी के 10वें ओवर में शेफाली भी आउट हो गईं, लेकिन टीम ने रन की अपनी रफ्तार को बरकरार रखा। पारी के 14वें ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर (16 रन, 12 गेंद) के आउट होने के बाद लगा कि भारत मुश्किल में पड़ सकता है, लेकिन जेमिमा और ऋचा ने दमदार पारियां खेलीं और मैच जिताकर पवेलियन लौटीं।