झज्जर को मिली नई सरकार, भाजपा के जिले सिंह सैनी के सिर सजा ताज

पहले राउंड से ही जिले सिंह सैनी काफी अंतर से आगे चलते रहे और तीनों राउंड में उनकी लीड नहीं टूटी। करीब दो घंटे चली मतगणना में पहले ही राउंड की गणना से ही साफ हो गया था कि भाजपा को ही भारी बहुमत से जीत मिलेगी।

जिले सिंह सैनी

झज्जर को बुधवार को नई सरकार मिल गई है। मतदाताओं ने जो फैसला 19 जून को लिखा था वह राजकीय नेहरू महाविद्यालय में सुना दिया गया। भाजपा प्रत्याशी जिले सिंह सैनी के सिर नगर परिषद के अध्यक्ष का ताज सजा है। सैनी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राव नाहर सिंह को 6124 मतों से पराजित किया है। भाजपा को 10711 व कांग्रेस समर्थित राव नाहर सिंह को 4587 मत मिले हैं। जबकि तीसरे नंबर पर रहे भूदेव गुलिया को 3676 मतों से संतोष करना पड़ा।

मतगणना से पहले कयास लाए जा रहे थे कि जिले सिंह सैनी, राव नाहर सिंह व भूदेव गुलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा लेकिन मतदाताओं ने तो अपना फैसला कुछ और ही लिखा था। भाजपा प्रत्याशी जिले सिंह सैनी के पक्ष ने दोनों प्रत्याशियों को पछाड़ दिया। पहले राउंड से ही जिले सिंह सैनी काफी अंतर से आगे चलते रहे और तीनों राउंड में उनकी लीड नहीं टूटी। करीब दो घंटे चली मतगणना में पहले ही राउंड की गणना से ही साफ हो गया था कि भाजपा को ही भारी बहुमत से जीत मिलेगी। तीनों राउंड में उनकी बढ़त बरकरार रही।