दुमका. झारखंड के सरकारी स्कूलों में रविवार की बजाय शुक्रवार की छुट्टी का मामला तुल पकड़ते जा रहा है. जामताड़ा से शुरू हुआ ये मामला अब एक और जिले दुमका में आ पहुंचा है. ताजा जानकारी के मुताबिक जिले में 33 ऐसे सरकारी स्कूल हैं, जिनके नाम में न केवल उर्दू जुड़ा है, बल्कि इन स्कूलों में रविवार को होने वाली साप्ताहिक छुट्टी की बजाय शुक्रवार को जुमे की छुट्टी रहती है. ऐसे लगभग सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हैं.
हाल में झारखंड के जामताड़ा जिले में उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को जुमे की छुट्टी रहने के मामले सामने आने के बाद दुमका के स्कूलों की भी पड़ताल न्यूज18 ने की. इस पड़ताल में पाया गया कि 33 उर्दू नामधारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को छोड़कर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है. बता दें कि ये सभी 33 स्कूल मदरसा नहीं हैं, बल्कि सामान्य प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं. दूसरे सरकारी स्कूलों की तरह ही इन उर्दू स्कूलों में भी हिन्दी मीडियम में सभी विषयों की पढ़ाई होती है. केवल स्कूल के नाम में उर्दू जोड़ दिया गया है.
रविवार को खुलता है स्कूल
जिले के मुस्लिम बहुल इलाके में चल रहे उर्दू नामधारी इन 33 सरकारी स्कूल रविवार को खुले रहते हैं, जबकि शुक्रवार को विद्यालय बंद रहता है. शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण जिले के उर्दू नामधारी सरकारी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सप्ताह की शुरुआत शनिवार से होती है. बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील का जो मेन्यू स्कूल की दीवारों पर अंकित है, उसमें सप्ताह की शुरुआत शनिवार से दिखाया गया है. रविवार को मेन्यू में चावल, दाल व हरी सब्जी के प्रावधान का उल्लेख है.
दुमका के स्कूल में लगा मेन्यू
छुट्टी के कॉलम में रविवार की जगह शुक्रवार
स्कूल के मेन्यू में शुक्रवार के दिन का कॉलम जुमे की छुट्टी के कारण खाली है. इस मामले में न्यूज 18 के संवाददाता ने जिला शिक्षा अधीक्षक से बात की तो उन्होंने बताया कि पूर्व में जामताड़ा में भी ऐसी बात सामने आई थी, जिस पर उन्होंने हर प्रखण्ड के स्कूलों से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि कितने स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी रहती है और रविवार को पढ़ाई होती हैं. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि शुक्रवार को स्कूल बंद रखने का किसी तरह का विभाग के तरफ से कोई निर्देश नहीं है, बावजूद अगर इस तरह का कोई स्कूल ने किया है तो कार्रवाई की जाएगी.
जिले में कहां-कितने सरकारी उर्दू स्कूल
शिकारीपाड़ा: 10, जामा: 2, जरमुंडी: 2, सरैयाहाट: 7, रानेश्वर: 8, काठीकुंड: 2, दुमका: 2