शुभ मुहूर्त में दूसरे दिन भी झूमा बाजार, करीब 150 करोड़ रुपये की हुई खरीदारी

धनतेरस 2022

धनतेरस के दो दिन शुभ मुहूर्त ने बाजार की रौनक बढ़ा दी। रविवार को धनतेरस के दूसरे दिन भी बाजार खरीदारी की वजह से झूम उठा। जहां पहले दिन गोरखपुर में करीब 350 करोड़ रुपये की खरीदारी हुई, वहीं रविवार को दूसरे दिन बाजार में 150 करोड़ रुपये की बारिश हुई। सबसे बेहतर बाजार सराफा और ऑटो सेक्टर का रहा।

पांच दिवसीय दिवाली महापर्व की शुरुआत 22 अक्तूबर को धनतेरस से हो गई है। इस साल धनतेरस की खरीदारी का मुहूर्त 22 अक्तूबर की शाम से 23 अक्तूबर की शाम तक रहा। ऐसे में शनिवार से लेकर रविवार तक जमकर खरीदारी हुई। दरअसल दो दिनों तक धनतेरस की खरीदारी के शुभ मुहूर्त से बाजार की खूब चांदी रही। रविवार को भी 150 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ।

धनतेरस 2022

सराफा, ऑटो और बर्तन की दुकानों पर अच्छी भीड़ दिखी। शनिवार के चलते लोहे की खरीदारी से बचने वाले लोगों ने रविवार को कार, बाइक से लेकर बर्तन तक की खरीदारी की। गोलघर, हिन्दी बाजार, आर्यनगर, मोहद्दीपुर, असुरन, मेडिकल रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज इलाके में बाइक, कार से लेकर आभूषणों की दुकानों पर खूब भीड़ दिखी। धनतेरस की खरीदारी शाम 6 बजे तक थी, लेकिन इसके बाद भी दुकानों पर भीड़ दिखी। ऑटो सेक्टर में दो दिनों में 7000 से अधिक कार-बाइक की बिक्री हुई।

धनतेरस 2022
झालर और लाइटिंग खरीदने के लिए मारामारी
दिवाली की वजह से रेती, कोतवाली रोड पर झालर, लाइटिंग आदि की दुकानों पर लोगों की काफी भीड़भाड़ रही। सिर्फ रविवार को दो करोड़ से अधिक झालर और लाइटिंग की बिक्री की संभावना जताई जा रही है। चाइनीज झालरों को दुकानदारों ने काफी कम कीमत में बेचा। थोक कारोबारी राजीव रस्तोगी ने बताया कि वैसे तो छठ तक झालरों की बिक्री होगी, लेकिन असल बिक्री सोमवार को दिन में 2 बजे तक ही होगी। पिछले सालों की तुलना में काफी कम कीमत पर झालरों की बिक्री हुई है। इस बार ग्राहकों ने खूब खरीदारी की है।

धनतेरस 2022

इलेक्ट्रानिक्स के साथ रेडीमेड कपड़ों की खूब खरीदारी
इलेक्ट्रानिक्स के साथ ही रेडीमेड कपड़ों की भी खूब बिक्री हुई। दुकानों पर विभिन्न आकर्षक उपहारों, स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए विशेष आफर, बजाज फाइनेंस से ऋण सुविधा का ग्राहकों ने खूब लाभ उठाया। शो रूम पर गिफ्ट की गारंटी के साथ धनतेरस के दिन ही माल की डिलीवरी, विभिन्न ब्रांडों के उत्पादों में 60 प्रतिशत तक की छूट व 25 प्रतिशत तक का कैश बैक की सुविधा मिली।

शहर में दो दिनों में बिकीं ढाई हजार बाइकें
ऑटोमोबाइल सेक्टर रविवार को गुलजार रहा। रविवार को बाइक लेेने वालों की काफी भीड़ रही। सिर्फ रविवार को ही पूरे शहर में अलग-अलग कंपनियों की ढाई हजार से अधिक बाइकें बिकीं। शनिवार को बाइक लेने वालों ने परहेज किया था।