नई दिल्ली. रिलायंस जियो भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान्स लेकर आया है. कंपनी इन प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा वैलिडिटी और अन्य लाभ ऑफर कर रही है. ये प्लान्स उन लोगों के लिए पेश किए गए हैं, जो लंबी वैधता वाले रिचार्ज पसंद करते हैं. इन प्लान्स की कीमत 750 रुपये और 2,999 रुपये है. 750 रुपये वाले प्लान में कंपनी पूरे 3 महीने (यानी 90 दिनों) की वैलिडिटी ऑफर कर रही हैं. वहीं 2999 रुपये वाले प्लान 365 दिन की वैधता के साथ आ रहा है.
Jio का नए 750 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए 2GB दैनिक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा कंपनी यूजर को हर रोज 100 SMS भी ऑफर कर रही है. यह जियो का पहला प्लान है जो पूरे तीन महीने यानी की 90 दिन की वैधता के साथ आता है. अभी तक जियो के पास सिर्फ 84 दिनों तक चलने वाले प्लान थे.
2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान
जियो अपने ग्राहकों के लिए स्वतंत्रता दिवस प्लान भी लेकर आया है. इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये है. इसमें में प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है और इसकी वैधता 365 दिन की होती है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी शामिल हैं.
3000 हजार रुपये का लाभ इस ऑफर के तहत 2,999 रुपये का रिचार्ज करने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये का मुफ्त लाभ मिल रहा है. इसमें Ajio पर 750 रुपये की छूट, netmeds.com पर 750 रुपये की छूट, ixigo पर 750 रुपये की छूट और 75GB एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि रिलायंस जियो के प्रीपेड ग्राहक कई तरह से प्लान को रिचार्ज करते हैं. सबसे आसान तरीका है MyJio ऐप. इसके जरिए सब्सक्राइबर अपने जियो नंबर से लॉग इन कर सकते हैं. इसके बाद वे रिचार्ज सेक्शन में जा सकते हैं. एक बार एंटर हो जाने के बाद, वे 2,999 रुपये के प्लान को खोज सकते हैं.