देश की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मंगलवार 21 मार्च को भारत के 41 नए शहरों में अपनी हाई स्पीड इंटरनेट सेवा जियो ट्रू 5जी (Jio True 5G) को रोलआउट किया है. इन नए शहरों के जुड़ने के बाद अब रिलायंस का जियो ट्रू 5जी नेटवर्क देश के 406 शहरों तक पहुंच गया है. JIO का दावा है कि इस मामले में बाकी कंपनियां उनसे बहुत पीछे हैं. 400 से ज्यादा शहरों में 5G नेटवर्क लॉन्च करने वाली Jio देश की पहली कंपनी है.
इन शहरों में होगा Jio True 5G
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया मंगलवार को 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 41 नए शहरों को जियो ट्रू5G नेटवर्क से जोड़ा गया है. कंपनी का कहना है कि देश भर में लाखों रिलायंस यूजर्स जियो ट्रू5G नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगे हैं.
“हमें विश्वास है कि हम ग्राहकों को डिजिटल टचप्वाइंट के माध्यम से उनके जीवन को आगे बढ़ाएंगे. जियो अपनी ट्रू5G का विस्तार बहुत तेजी से कर रहा है. हम देश के एक बड़े हिस्से में पहले ही हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस सेवा जियो ट्रू5G को रोलआउट कर चुके हैं. बाकी बचे हिस्से को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात होगी. ”
इन 41 शहरों में मध्य प्रदेश के बैतूल, देवास, विदिशा और हरियाणा के फतेहाबाद, गोहाना, हांसी, नारनौल, पलवल, जबकि आंध्र प्रदेश के अदोनी, बडवेल, चिलकालुरिपेट, गुडिवाड़ा, कादिरी, नरसापुर, रायचोटी, श्रीकालहस्ती, ताडेपल्लीगुडेम शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड का दुमका, कर्नाटक का रॉबर्टसनपेट, गोवा का मडगांव, महाराष्ट्र के भंडारा और वर्धा, मिजोरम का लुंगलेई, ओडिशा के ब्यासनगर और रायगड़ा, पंजाब का होशियारपुर, राजस्थान का टोंक, त्रिपुरा का कुमारघाट और तमिलनाडु के कराईकुडी, कृष्णागिरि, रानीपेट, थेनी अल्लीनगरम, उधगमंडलम, वनियामबाड़ी के शहरों को रिलायंस जियो के ट्रू 5G नेटवर्क से जोड़ा गया है.
जियो कंपनी के मुताबिक, नए जुड़े 41 शहरों में जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर के तहत इनवाइट किया जाएगा. इन यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के 1 Gbps प्लस स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा.
जियो के अलावा एयरटेल देश की ऐसी 2 टेलिकॉम कंपनियां हैं, जो 5जी नेटवर्क भारत में रोलआउट कर रही हैं. वहीं वोडाफोन और आइडिया ने अभी 5G नेटवर्क की दिशा में अपने कदम आगे नहीं बढ़ाए हैं.