JioPhone 5G: 8 हजार रुपये से भी सस्ता होगा जियो का पहला 5G फोन, मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

JioPhone 5G Launch in India: जियो जल्द ही भारत में अपना जियोफोन 5g लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिसकी कीमत 8000 रुपये से 12000 रुपये के बीच में हो सकती है।

JioPhone 5G Price in India

नई दिल्ली। भारत में 5g नेटवर्क की शुरुआत होने वाली है, ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां अपने 5g स्मार्टफोन की पेशकश कर रही है। इस लिस्ट में अब भारत की सबसे बड़ी टेक कंपनी Jio भी शामिल होने जा रही है। कंपनी अब जल्द ही अपना एक नया 5g फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इसे JioPhone 5g के नाम से लॉन्च कर सकती है। ये कंपनी का एक बजट रेंज स्मार्टफोन होगा जिसकी कीमत 8000 रुपये से लेकर 12000 रुपये के बीच में हो सकती है। नया 5G फोन मल्टीपल वेरिएंट्स में आएगा जो अलग-अलग स्क्रीन साइज, स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा। जानकारी के मुताबिक, फोन में होल-पंच डिजाइन वाला डिस्प्ले होगा और इसके बेजल्स पतले होंगे। कंपनी इसे उन यूजर्स के लिए तैयार कर रही है जो एक बजट 5G फोन खरीदना चाहते हैं। अपकमिंग जियो फोन करंट मॉडल से अपडेटेड डिजाइन और बेहतर हार्डवेयर के साथ आएगा।

JioPhone 5G की कीमत
काउंटरप्वाइंट की रिसर्च के मुताबिक, अपकमिंग JioPhone 5G की कीमत 8000 रुपये से लेकर 12000 के बीच हो सकती है। मार्केट में 5G जी स्मार्टफोन्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है और इसी बीच जियो इस सेगमेंट में लीड करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि, दूसरी टेक कंपनियां पहले से ही मार्केट में बजट रेंज वाले स्मार्टफोन की पेशकश कर रहा है। कंपनी 4g यूजर्स को 5g नेटवर्क में स्विच करने के लिए भी ये पहल कर रही है।

JioPhone 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस जियो हैंडसेट मल्टीपल वेरिएंट्स में आएगा। वहीं, इसके लीक स्पेसिफिकेशन के अनुसार JioPhone 5G Android 11 (गो संस्करण) पर काम करेगा। इसमें 6.5-इंच का HD + IPS डिस्प्ले मिलेगा जिसका रिजॉल्यूशन 720×1,600 पिक्सेल होगा। फोन 4GB रैम के सपोर्ट के साथ आएगा और ये ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC से लैस होगा। वहीं, JioPhone 5G में 32GB की स्टोरेज मिलेगी जिसे एक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ v5.1, GPS/ A-GPS/ NavIC और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा भी मिल सकती है। इसके अलावा, JioPhone 5G में 5,000mAh की बैटरी होगा जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

JioPhone 5G का कैमरा
फोटो और वीडियो के लिए, JioPhone 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप होने की बात कही गई है जिसमें ऑटोफोकस लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर होगा। कहा जाता है कि Jio, JioPhone 5G पर 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर पेश करता है।