Panchayat के सचिव जी Jitendra Kumar, IIT क्रैक किया, इंजीनियरिंग की और फिर एक्टिंग की तरफ़ मुड़ गए

Indiatimes

जीतू भइया यानि जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) को आपने Panchayat के सचिव जी, कोटा फैक्टरी के जीतू भइया और इसके अलावा पिचर्स, ट्रिपलिंग और टीवीएफ बैचलर्स में भी देखा होगा. अपनी परफॉर्मेंस से वो ऑडियंस का दिल पहले ही जीत चुके हैं, और साल दर साल लोगों के दिलों में जगह पक्की करते जा रहे हैं. कुछ समय पहले जीतेन्द्र शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नज़र आए थे. 

बचपन से ऐरोस्पेस इंजीनियर बनना चाहते थे  

 Instagram/jitendrak1Instagram/jitendrak1

राजस्थान के अलवर में जन्मे जितेंद्र कुमार की फैमिली में सभी लोग सिविल इंजीनियर हैं इसलिए उनकी फैमिली चाहती थी कि जीतू भइया भी सिविल इंजीनियर बने. स्कूल के बाद जीतू को कोटा IIT की कोचिंग करने के लिए भेजा गया. कम रैंक की वजह से उन्हें ऐरोस्पेस में जगह नहीं मिली और मजबूरी में उन्हें इंजीनियरिंग करनी पड़ी. एक इंटरव्यू में जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह IIT की पढ़ाई के दौरान ही समझ गए थे कि वो सिविल इंजीनियर नहीं बनेंगे. उन्हें बचपन से मिमिक्री का बहुत शौक था और स्कूल के दिनों में वह स्कूल फंक्शन्स में परफॉर्म भी करते थे. 

कॉलेज के थिएटर ग्रुप से लगा एक्टिंग का कीड़ा

 Instagram/jitendrak1Instagram/jitendrak1

जब वह कॉलेज के फर्स्ट ईयर में थे तब उनके दोस्तों ने उन्हें थिएटर के लिए ऑडिशन देने को कहा लेकिन जीतू भइया काफी नर्वस थे. लेकिन उन्होंने ऑडिशन में एक्टिंग की और सबका दिल जीत लिया. उसके बाद वह कॉलेज के थिएटर ग्रुप का हिस्सा बन गए.

जॉब नहीं मिली तो TVF का हिस्सा बन गए

 Instagram/jitendrak1Instagram/jitendrak1

4 साल ग्रेजुएशन के बाद जितेंद्र को जॉब की चिंता सताने लगी. वह चाहते थे उनका भी कॉलेज कैंपस प्लेसमेंट हो जाए लेकिन उनकी जॉब नहीं लगी.उसी दौरान जीतू भइया को TVF के बारे में एक दोस्त ने बताया, जिसे IIT के स्टूडेंट्स ने मिलकर ही बनाया था. TVF में एक्टर्स की जरूरत थी और जीतू भइया को जॉब की.

गुजारा करने के लिए फिजिक्स ट्यूशन पढ़ाते थे

 

जीतू भइया ने टीवीएफ में एक इंटर्न के तौर पर काम शुरू किया, जहां वे कॉमिक वीडियो बनाते थे. इतना ही नहीं जीतू भइया गुजारा करने के लिए फिजिक्स का ट्यूशन भी पढ़ाते थे. जितेंद्र कुमार का पहला वीडियो था Friends Jaruri Nahi Hota Hai,  इसे 2012 में बनाया गया था. उस वक्त यूट्यूब के बारे में बहुत कम ही लोग जानते थे. लेकिन उस वक्त भी लोगों ने उनके वीडियो को पसंद किया और उनका दूसरा वीडियो आया  Munna Jajbati, जिसको ऑडियंस से भरपूर प्यार मिला. 

इंजीनियरिंग जॉब मिलने के बाद बैंगलोर शिफ्ट हो गए

Courtesy: TVF 

टीवीएफ में 3-4 महीने जॉब करने बाद, जीतू की जॉब बैंगलोर में लग गई और उन्हें टीवीएफ छोड़ना पड़ा. वह बैंगलोर शिफ्ट हो गए और एक इंजीनियर के तौर पर काम करने लगे. एक साल तक काम करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनकी लाइफ बहुत बोरिंग हो चुकी है और उनके लिए 9-5 जॉब नहीं बनी है. इसके बाद जीतू भइया ने जॉब छोड़ दी और NSD के लिए अप्लाई किया. पहला राउंड निकल जाने के बाद इंटरव्यू में वह रिजेक्ट हो गए. 

जॉब में मन नहीं लगा तो वापस टीवीएफ आ गए

 Instagram/jitendrak1Instagram/jitendrak1

शुरुआत में उनकी फैमिली ने उनका सपोर्ट नहीं किया लेकिन बाद में उनके पिता ने उनका सपोर्ट किया. जीतू ने जब मुंबई जाकर एक्टिंग करने की बात कही तो उनके घर वालों ने एक कंडीशन में उन्हें भेजा. जीतू मुंबई जाकर नशे नहीं करेंगे और उन्होंने तुरंत हामी भर दी. मुंबई आने के बाद जितेंद्र कुमार को उनके कॉलेज के सीनियर Biswapati Sarkar ने TVF जॉइन करने का ऑफर दिया. जीतू ने वापस से TVF जॉइन लिया और उनकी एक वेब सीरीज लॉन्च हुई जिसका नाम TVF Pitchers था. यूट्यूब पर यह शो खूब देखा गया. 

TVF Pictures से मिली पहचान  

पिचर्स की सफलता के बाद जीतू को ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘बरेली की बर्फी’ में एक्टिंग करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने एक जासूसी शो के लिए उन ऑफर्स को ठुकरा दिया. हालांकि वह शो बन नहीं पाया. टीवीएफ पिचर्स से ही जितेंद्र कुमार को जीतू भइया के नाम से पहचान मिली. शो में उनके करैक्टर का नाम जितेंद्र माहेश्वरी है. उन्होंने अपना रियल नेम ही चूज किया था क्योंकि उनकी वीडियोज़ वायरल होने के बाद भी लोग उनके नाम को नहीं जानते थे. इसलिए उन्होंने अपना रियल नाम ही शो में रखने का आग्रह किया.

पंचायत सचिव अभिषेक का रोल

वेब सीरीज पंचायत के लिए जब जीतू भइया को अभिषेक त्रिपाठी का रोल ऑफर किया गया तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. दरअसल वह शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं और जब उन्होंने पंचायत की स्क्रिप्ट पढ़ी तो उन्हें अभिषेक का रोल स्वेदश फिल्म के मोहन जैसा लगा. 

अरविंद केजरीवाल की मिमिक्री

उन्होंने एक स्केच में केजरीवाल की तरह कपड़े पहने और उनकी मिमक्री की थी. वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें TVF ने ही अपने शो “barely speaking with Arnab” के लिए इनवाइट किया गया जहां उन्होंने केजरीवाल की मिमिक्री की. फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना के अपोजिट जीतू भइया को कास्ट किया गया था. जीतू भइया का किरदार पहले मुन्ना भइया यानि दिव्येंदु शर्मा को ऑफर हुआ था.