खोखो में जेएनवी कुनिहार ने मारी बाजी
कुनिहार (सोलन)। जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार में वार्षिक एनसीसी कैंप-2019 का समापन वीरवार को हुआ। कैंप में एचपी बटालियन सोलन के विभिन्न स्कूलों के 537 कैडेटों ने भाग लिया। कैंप में जवाहर नवोदय विद्यालय कुनिहार का सभी प्रतियोगिताओं में दबदबा रहा।
ड्रिल प्रतियोगिता में दीक्षांत रानी प्रथम, फायरिंग में कोणार्क शर्मा और श्रद्धा शर्मा प्रथम रहीं। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में श्रद्धा शर्मा प्रथम और डबल मुकाबलों में आकृति व कोमल ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह खोखो प्रतियोगिता में जेएनवी कुनिहार ने बाजी मारी।
ड्रिल प्रतियोगिता में दीक्षांत रानी प्रथम, फायरिंग में कोणार्क शर्मा और श्रद्धा शर्मा प्रथम रहीं। बैडमिंटन एकल प्रतियोगिता में श्रद्धा शर्मा प्रथम और डबल मुकाबलों में आकृति व कोमल ने पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह खोखो प्रतियोगिता में जेएनवी कुनिहार ने बाजी मारी।
वीरवार देरशाम कैंप के समापन पर नवोदय विद्यालय कुनिहार के प्राचार्य केके यादव ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कमांडिंग ऑफिसर विक्रमजीत सिंह पनाग ने उनका स्वागत किया।
इस दौरान कैडेटों ने हिमाचली, पंजाबी, गुजराती कार्यक्रम प्रस्तुत कर भारत की एकता और समृद्धि की मिसाल पेश की। मुख्यातिथि ने कैंप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।