लिखित परीक्षा में 67,434 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 2989 अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट के लिए किया गया है। स्किल टेस्ट 22 अगस्त से 9 सितंबर तक होगा।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 939 भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। नकल के कारण यह भर्ती प्रक्रिया विवादों में रही है। आयोग ने पोस्ट कोड 939 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी के 295 पदों को भरने के लिए दिसंबर 2021 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने 24 अप्रैल 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया। इन पदों के लिए सूबे के 1.18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
लेकिन लिखित परीक्षा में 67,434 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। 24 अप्रैल को लिखित परीक्षा के दौरान मंडी जिला के सुंदरनगर और ऊना में एक परीक्षा केंद्र में नकल के तीन मामले सामने आए थे। इस पर आयोग ने नकल करने वाले तीनों अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। इस मामले की जांच के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर एसआईटी का गठन भी किया गया। जिसके बाद आयोग ने नकल मामले से जुड़े कुल 12 अभ्यर्थियों की उम्मीदवारी रद्द की।
आयोग ने लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने के लिए इस मामले को पुलिस मुख्यालय और कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष मामला उठाया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने आयोग को परीक्षा परिणाम घोषित करने की अनुमति प्रदान की। सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को पोस्ट कोड 939 के तहत जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।
लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले कुल 2989 अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट के लिए किया गया है। स्किल टेस्ट 22 अगस्त से 9 सितंबर तक होगा। लेकिन अंतिम परिणाम न्यायालय के आदेशों के बाद ही घोषित होगा। आयोग ने 12 अभ्यर्थियों के आवेदन रद्द किए थे। जिसमें से तीन अभ्यर्थियों ने भी यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। लेकिन उनका अंतिम चयन भी एसआईटी और पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।