JOA- IT पोस्ट कोड 817के अभ्यर्थियों की मांग 30 सितम्बर तक सरकार दें नियुक्तियां

JOA- IT पोस्ट कोड 817के अभ्यर्थियों की मांग 30 सितम्बर तक सरकार दें नियुक्तियां

साल 2018 से चल रही JOA-IT पोस्ट कोड 817 की भर्ती का फाइनल रिजल्ट अभी भी अधर में है | JOA-IT अभ्यर्थियों ने अब घोषणा की है कि अगर 30 सितम्बर तक रिजल्ट घोषित कर नियुक्तियां दी जाती हैं, तो सीएम को चांदी के सिक्कों से तोला जाएगा अन्यथा अभ्यर्थी आयोग के बाहर धरना देंगें |

JOA( IT) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी किशोरी शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर बताया कि अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं. ये भर्ती कानूनी पेंच में फंस गयी थी, लेकिन 31 दिसम्बर 2021 से इसमें कोई कानूनी बाधा नहीं है. आज 9 महीने हो गए फिर भी आयोग इसका रिजल्ट घोषित करके भर्ती पूरी नहीं कर रहा है |

31 अगस्त, 2022 को इसकी मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. 7 सितम्बर को आयोग को ज्ञापन देकर 15 सितम्बर तक अंतिम परिणाम घोषित करने की प्राथर्ना की गयी थी, लेकिन 14 सितम्बर को आयोग कुछ लोगों के कागज पूरे न होने और उनको जमा करने के लिए 7 दिन का और समय मांग लेता है |

प्रेसवार्ता में यह भी कहा है कि आयोग ने 2018 से अब तक JOA (IT) की 6 भर्तियां निकाली है, लेकिन किसी भी भर्ती में नियुक्तियां नहीं हुई है. 4 लाख से अधिक युवा इन भर्तियों में आवेदन कर चुके हैं | उन्होंने कहा कि अगर 24 सितम्बर तक रिजल्ट नहीं आता है तो 26 सितम्बर को सैकड़ों अभ्यार्थी चयन आयोग जायेंगे |

चयनित अभ्यर्थियों को 30 सितम्बर तक सभी 62 विभागों में नियुक्तियां दें. अगर मुख्यमंत्री 30 सितम्बर तक विभागों में नियुक्तियां देते हैं, तो उन्हें चांदी के सिक्कों से तोला जायेगा. आचार संहिता से पहले उन्हें नियुक्ति नहीं दी जाती है, तो वह चुनाव में सरकार के खिलाफ मत का प्रयोग करेंगे |