Job Alert! महामारी में भी मिलीं बंपर नौकरियां, टॉप 10 में से 8 कंपनियों ने हायर किए 3 लाख कर्मचारी, कौन रहा सबसे आगे?

नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित वित्‍तवर्ष 2021-22 में भी निजी कंपनियों ने बंपर हायरिंग की. मार्केट कैप के लिहाज से टॉप 10 कंपनियों में से 8 ने बीते वित्‍तवर्ष में 3 लाख से ज्‍यादा लोगों को नौकरियां दी हैं.

टॉप कंपनियों की एनालिसिस रिपोर्ट बताती है कि सबसे ज्‍यादा हायरिंग रिटेल, आईटी और बैंकिंग सेक्‍टर में हुई है. इन कर्मचारियों की नियुक्ति टीयर-2, टीयर-3 और टीयर-4 शहरों के लिए हुई है. एनालिसिस में खुलासा हुआ है कि मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष पर रहने वाली कंपनी ने 1 लाख से ज्‍यादा नियुक्तियां दीं. ये हायरिंग इसलिए ज्‍यादा की गई, क्‍योंकि कंपनी छोड़कर जाने वाले कर्मचारियों की संख्‍या ज्‍यादा थी.

किस कंपनी की कितनी हायरिंग
मार्केट कैप के लिहाज से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने बीते वित्‍तवर्ष नौकरियां भी सबसे ज्‍यादा दी. 2021-22 में रिलायंस ने 1.07 लाख लोगों को रोजगार दिया, जो इससे पहले के वित्‍तवर्ष में सिर्फ 40,716 थी. ये नौकरियां कंपनी के पेट्रोकेमिकल कारोबार से इतर रहीं. इसमें रिटेल और टेक सेक्‍टर ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. कंपनी के रिटेल सेक्‍टर में कुल 1.69 लाख लोगों की भर्ती हो चुकी है. कंपनी ने टीयर, 2,3,4 जैसे छोटे शहरों में भी लोगों को जॉब के अवसर मुहैया कराए हैं.

आईटी सेक्‍टर ने की बंपर भर्तियां
देश के सबसे बड़े संगठित क्षेत्र आईटी सेक्‍टर की कंपनियों ने भी बंपर भर्तियां की हैं. देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विसेज (TCS) ने 2021-22 में 1.04 लाख लोगों को भर्ती किया, जबकि इससे पहले वित्‍तवर्ष (2020-21) में 40,185 लोगों की भर्ती हुई थी. इसी तरह, मार्केट कैप के लिहाज से दूसरी बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने भी बीते वित्‍तवर्ष में 54,396 लोगों को नौकरियां दी. कंपनी ने 2020-21 में सिर्फ 17,248 लोगों को भर्ती किया था.

बैंकिंग सेक्‍टर भी आगे
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों ने जमकर नौकरियां दी. एचडीएफसी बैंक ने बीते वित्‍तवर्ष में 21,486 लोगों को भर्ती किया, जो इससे पहले के वित्‍तवर्ष में सिर्फ 3,122 थे. आईसीआईसीआई बैंक ने भी बीते साल 7,094 लोगों को हायर किया, जबकि 2020-21 में 389 कर्मचारी निकाले गए थे. बजाज फाइनेंस ने 2020-21 में हुई 1,577 लोगों की भर्ती के मुकाबले बीते साल 6,879 लोगों को नौकरियां दी.

इन कंपनियों ने भी हजारों को दिया रोजगार
सबसे ज्‍यादा रोजगार देने वाली अन्‍य कंपनियों में एफएमसीजी क्षेत्र की हिंदुस्‍तान यूनिलीवर भी शामिल है, जिसने 2021-22 में 21 हजार लोगों को भर्ती किया. कंपनी बीते तीन वित्‍तवर्ष से करीब इतनी ही भर्तियां करती आ रही है. टॉप 10 में शामिल सिर्फ अडाणी ट्रांसमिशन ही एकमात्र ऐसी कंपनी रही जिसने बीते वित्‍तवर्ष में नौकरियां देने के बजाए छंटनी कर दी. विमानन क्षेत्र में भी अब सुधार आ रहा है और बीते वित्‍तवर्ष इंडिगो ने 2,453 लोगों को भर्ती किया था.