Job Fraud: नौकरी का झांसा देकर शातिरों ने युवती से ठगे 94 हजार

नौकरी मिलने की आस में युवती पल्लवी ठाकुर शातिरों के दिए बैंक खाते में पैसे डालती रही। शातिरों ने युवती से अब तक 94 हजार 478 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।

सांकेतिक तस्वीर

नौकरी देने के नाम पर शातिरों ने एक युवती से ऑनलाइन ठगी की है। शातिरों ने युवती से नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब 94 हजार की ठगी की है। युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार शातिरों ने नौकरी के लिए वेबसाइट पर जानकारी डाली थी।

जिसे देखकर युवती ने नौकरी के लिए इस वेबसाइट पर आवेदन कर दिया। शातिर नौकरी देने का झांसा देकर युवती से पैसे लेने की बात करने लगे। नौकरी मिलने की आस में युवती पल्लवी ठाकुर शातिरों के दिए बैंक खाते में पैसे डालती रही। शातिरों ने युवती से अब तक 94 हजार 478 रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।

युवती ने शातिरों को यह पैसे पांच छह किस्तों में दिए। आखिर किस्त तीन सितंबर को दी थी। युवती को नौकरी का कोई ऑफर नहीं आया। जिस पर युवती को ठगी होने का अहसास हुआ। युवती ने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी है। उधर, थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर अनजान लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है।