Jobs: सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर, इंडियन कोस्ट गार्ड में निकली 300 पदों पर भर्ती

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गुड न्यूज है। क्योंकि इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती नाविक जनरल ड्यूटी, नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच, और यांत्रिक डॉमेस्टिक ब्रांच के पदों पर निकली है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 8 सितंबर से joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तारीख 22 सितंबर है।

कुल पद- 300
नाविक जनरल ड्यूटी- 225, नाविक डॉमेस्टिक ब्रांच- 40, यांत्रिक मकैनिकल- 16, यांत्रिक (इलेक्ट्रिक) – 10 पद , यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स) – 9 पद ।

योग्यता- नाविक (जनरल ड्यूटी): मैथ्य और फिजिक्स के साथ 12वीं पास, नाविक (डॉमेस्टिक ब्रांच): 10वीं पास, यांत्रिक- 10वीं पास,एवं इलेक्ट्रिक/मेकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

आयु सीमा- इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन तीन स्टेज में होगा। स्टेज 1 एग्जाम का आयोजन नवंबर 2022 में, स्टेज 2 एग्जाम जनवरी 2023 में करवाया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने ई-मेल आईडी/मोबाइल नंबर का उपयोग करके joinindiancoastguard.cdac.in पर खुद को पंजीकृत करना होगा। उम्मीदवार केवल एक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस साईकल में नाविक या यांत्रिक में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकेंगे। सामान्य और ओबीसी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 / – रुपये का भुगतान करना होगा। एससी / एसटी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।