Joe Root Stats: जो रूट ने बनाया महारिकॉर्ड, जिसे विराट-रोहित छू भी नहीं पाएंगे, सचिन रह गए थे 4 कदम दूर

PAK vs ENG Joe Root 10000 Runs 50 Wickets: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने बल्ले से कमाल करने के बाद गेंदबाजी में भी कमाल किया और पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसके करीब विराट कोहली, रोहित शर्मा कभी नहीं पहुंच सकेंगे।

मुल्तान: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट की जब भी चर्चा होती है तो उनकी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से जरूर तुलना होती है। पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसके करीब विराट कोहली शायद ही कभी पहुंच सकें। वह क्या रोहित शर्मा भी अपने टेस्ट करियर में ऐसा नहीं कर पाएंगे। जो रूट ने दूसरी पारी में पाकिस्तान के फहीम अशरफ को 10 रनों के निजी स्कोर पर चलता किया।

फहीम को आउट करने के साथ ही जो रूट ने टेस्ट करियर का 50वां विकेट अपने नाम कर लिया। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 50 विकेट झटकने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए। उनसे पहले यह रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ही कर सके थे। रूट के नाम टेस्ट में 10629 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 दोहरा शतक सहित 28 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं।

सचिन तेंदुलकर रह गए थे 4 कदम दूर
महान भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर गेंद से खूब कमाल करते थे। कहा जाता है कि सचिन ओवर की 6 गेंदों को अलग-अलग तरीके से फेंक सकते थे। यही वजह है कि उन्हें गोल्डन हैंड भी कहा जाता था। नाजुक मौके पर वह विकेट निकालते थे। टेस्ट में उनके नाम 46 विकेट, जबकि वर्ल्ड रिकॉर्ड 15921 रन दर्ज हैं। अगर सचिन 4 विकेट और लेते तो इस लिस्ट में उनका नाम भी शामिल होता।

इसलिए रोहित-विराट नहीं कर पाएंगे ये कमाल
इसमें कोई शक नहीं कि विराट मौजूदा दौर के रन मशीन हैं, लेकिन उनके नाम अभी भी 10 हजार रन (8074 रन) नहीं हैं। यही नहीं, वह अब तक टेस्ट में एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। दूसरी ओर, रोहित के नाम सिर्फ 2 विकेट हैं तो उनके नाम 5 हजार (3137 रन) से भी कम रन हैं।