Jofra Archer: चोट के कारण 18 महीने क्रिकेट से दूर रहे, लौटते ही कमाल कर दिया, तोड़ा 30 साल पुराना रिकॉर्ड

Indiatimes

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर से अपनी घातक गेंदबाजी को लेकर सुर्खियों में हैं. जोफ्रा ने साउथ अफ्रीका के साथ चल रही ODI सीरीज के तीसरे मैच में कमाल कर दिया. वनडे में अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए जोफ्रा ने 9.1 ओवर में 40 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए.  जोफ्रा आर्चर ने अपने इस प्रदर्शन से पाकिस्तान के तेज गेंदबाद वसीम अकरम का 30 साल पुराना एक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

सितंबर 2020 में खेला था आखिरी वनडे

वसीम अकरम ने 1993 में 16 रन देकर 5 विकेट लेकर अब तक की बेस्ट गेंदबाजी की थी, लेकिन जोफ्रा आर्चर ने 6/40 के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. चोट के कारण आर्चर ने पिछले दो साल में बेहद कम ही मैच खेले. करीब 18 महीने वो मैदान से बाहर रहे, लेकिन जिस तरह से वो लौटे हैं वो उनकी टीम के लिए शुभ संकेत हैं. इस सीरीज से पहले आर्चर ने सितंबर 2020 में आखिरी वनडे खेला था.

 

19 वनडे मैचों में 37 विकेट ले चुके

मई 2019 में वनडे डेब्यू करने वाले आर्चर अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 19 वनडे मैचों में 37 विकेट ले चुके हैं.  2019 में उन्होंने इंग्लैंड को वनडे विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.