जोगिंदरनगर के विधायक पर युवा खिलाड़ियों ने लगाया गुमराह करने का आरोप

जोगिंदरनगर के विधायक पर युवा खिलाड़ियों ने लगाया गुमराह करने का आरोप

08 मार्च को महिला दिवस के उपलक्ष पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जोगिंदरनगर में स्थानीय विधायक प्रकाश राणा द्वारा युवाओं को नशे के खिलाफ रोकने तथा खेलों को बढावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा 5 लाख इनामी राशी वाला राणा क्रिकेट कप अंजाम तक पहुंचने से पहले बंद हो गया,जिससे क्षेत्र के युवाओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

स्पोर्स इलेवन टीम चौतडा के संयोजक प्रवीण सकलानी ने कहा कि जब इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था तो
युवाओं में भारी जोश था। क्योंकि इस क्रिकेट टूर्नामैन्ट को विधायक महोदय द्वारा अपने नाम से करवाया जा रहा था।
इस क्रिकेट टूर्नामैन्ट को लेकर युवाओं में इतना जोश था कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से कुल 32 टीमों ने इसमें 9 हजार रूपए की निधार्रित ऐंट्री फीस जमा करवा कर इसमे हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता मे विनर टीम को 5 लाख सहित आर्कषण इमान देने की बातें कही गयी थी। जिससे प्रभावित होकर
शिमला,सोलन,चम्बा तथा कांगडा सहित प्रदेश अन्य हिस्सों से खिलाडियों ने भाग लिया। 18 अप्रेल से शुरू हुई प्रतियोगिता एक जून तक चली जिसमें क्वार्टर फाइनल तक मुकाबले करवाये गये तथा बाकि मैच रोक लिये गये जो आज तक नहीहुये।

प्रवीण ने आरोप लगाया कि विधायक महोदय ने युवाओं के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता के नाम पर छल किया जिसमें
उन्होनें माननीय मुख्मंत्री की प्रतिष्ठा को भी आंच लगायी ।उन्होनें मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उन्होंनें जिस क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन उन्होनें किया उसे पूरा करवाने के आदेश विधायक को दिये जायें ताकि जीतने वाली टीम को वह 5 लाख की घोषित इमानी राशी मिल सके।