निशा रानी जब शामती शाखा में बैंक प्रबंधक थीं तो उस समय बैंक प्रबंधक सहित अन्य एक महिला के खिलाफ विजिलेंस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की शामती और नौणी शाखा की पूर्व प्रबंधक को ऋण घोटाले के बाद निलंबित कर दिया गया है। जोगिंद्रा बैंक ने प्रबंधक निशा रानी को निलंबन के बाद हेडक्वार्टर सोलन से अटैच किया है। इससे पूर्व बैंक प्रबंधन की ओर से प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। बार-बार जवाब मांगने के बावजूद प्रबंधक की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने के बाद अब निलंबन पत्र जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार निशा रानी जब शामती शाखा में बैंक प्रबंधक थीं तो उस समय बैंक प्रबंधक सहित अन्य एक महिला के खिलाफ विजिलेंस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इसमें प्रबंधक और अन्य एक महिला ने तीन स्वयं सहायता समूह के लिए आई साढे़ चार लाख की ऋण राशि का गबन कर दिया। बैंक के बार-बार चक्कर काटने के बाद स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने इस मामले की शिकायत 2018 में विजिलेंस को दी थी।
इस पर विजिलेंस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। नौणी शाखा में भी प्रबंधक पद पर रहकर कम ब्याज पर लोन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक महिला को करीब पांच लाख का ऋण जारी करने का आरोप संबंधित प्रबंधक पर लगा है। इसकी शिकायत 2020 में विजिलेंस को हुई है। इसमें भी बेनामी गारंटरों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बैंक के एमडी एलआर वर्मा की ओर से वीरवार शाम को जारी कार्यालय आदेश संख्या ईएसटीटी/पीएफ/निशा ठाकुर/37/10/91 में उक्त निलंबन की पुष्टि हुई है। इस संदर्भ में बैंक के प्रबंध निदेशक एलआर वर्मा ने किसी भी तरह की आधिकारिक टिप्पणी से इंकार किया।