Johnny vs Amber: जॉनी डेप-एंबर हर्ड केस पर डॉक्यूमेंट्री में खुलेंगे राज, अब OTT पर देख‍िए चौंकाने वाले फुटेज

जॉनी डेप और एंबर हर्ड का केस इस साल हर जगह सुर्खियों में रहा था। इसके ट्रायल के दौरान बहुत से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब इस केस के ट्रायल पर एक डॉक्यूमेंट्री बनी है जिसमें बहुत सी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

johnny-depp-amber-heard
जॉनी डेप और एंबर हर्ड

हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप पिछले दिनों अपनी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि अपनी एक्स-वाइफ एंबर हर्ड के साथ चले मानहानि के मुकदमे के कारण सुर्खियों में रहे थे। जॉनी डेप और एंबर हर्ड के बीच चला यह मुकदमा काफी सुर्खियों में रहा था क्योंकि इसके ट्रायल के दौरान दोनों ही स्टार्स ने एक-दूसरे के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए थे। हालांकि बाद में इस केस का फैसला जॉनी डेप के पक्ष में आया लेकिन काफी लोगों का यह भी मानना है कि एंबर हर्ड दोषी नहीं बल्कि पीड़िता हैं। अब इस मुद्दे पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाई गई है जिसका नाम ‘जॉनी वर्सेस एंबर: द यूएस ट्रायल’ है।

कई चौंकाने वाले फुटेज
जॉनी और एंबर के केस पर बनी यह डॉक्यूमेंट्री 20 सितंबर 2022 से ओटीटी प्लैटफॉर्म डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित की जाएगी। इस डॉक्यूमेंट्री में न केवल जॉनी और एंबर के केस में चले ट्रायल पर रोशनी डाली गई है बल्कि कई ऐसे फुटेज भी दिखाए गए हैं जो अभी तक लोगों के सामने नहीं आए थे। कई फुटेज ऐसे भी हैं जिन्हें देखकर जॉनी और एंबर के फैंस भी चौंक जाएंगे। ट्रेलर में कोर्ट के ट्रायल के अलावा जॉनी और एंबर के कुछ निजी वीडियो भी नजर आ रहे हैं। देखें, इस डॉक्यूमेंट्री का ट्रेलर:


क्या था पूरा मामला?
एंबर हर्ड ने द वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा था जिसमें उन्होंने जॉनी डेप का नाम लिए बगैर उनपर घरेलू और यौन हिंसा के आरोप लगाए थे। जॉनी का दावा था कि इन आरोपों के लगने के बाद न केवल समाज में उनकी छवि खराब हुई बल्कि उन्हें कई फिल्मों से भी निकाल दिया गया। इसी आधार पर उन्होंने अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड पर मानहानि का मुकदमा ठोक दिया।

बहुत कम समय चली थी जॉनी और एंबर की शादी
Johnny Depp औरAmber Heard की मुलाकात साल 2009 में फिल्म ‘द रम डायरी’ के सेट्स पर हुई थी। कुछ साल डेट करने के बाद दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली थी। हालांकि यह शादी बहुत लंबे समय तक नहीं चली और दोनों 2016 में ही अलग हो गए। बाद में 2017 में दोनों का तलाक हो गया था।