Johnson’s Baby Powder: महाराष्ट्र एफडीए ने एक प्रेस नोट जारी कर सूचित किया कि जॉनसन एंड जॉनसन महाराष्ट्र में टैल्क-आधारित बेबी पाउडर का निर्माण या बिक्री नहीं कर पाएगा। पाउडर की जांच में पाया गया है कि उत्पाद का पीएच मान अनिवार्य सीमा से ऊपर है। पाउडर का इस्तेमाल नवजात शिशुओं की स्किन को नुकसान पहुंचाएगा।
नई दिल्ली: देश के सबसे मशहूर ब्रांड जॉनसन्स बेबी को एक बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र FDA (फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन) ने शुक्रवार को मुंबई और मुलुंड में जॉनसन्स बेबी पाउडर के मैन्यूफैक्चरिंग लाइसेंस को कैंसिल कर दिया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, महाराष्ट्र एफडीए ने एक प्रेस नोट जारी कर सूचित किया कि जॉनसन एंड जॉनसन महाराष्ट्र में टैल्क-आधारित बेबी पाउडर का निर्माण या बिक्री नहीं कर पाएगा। पाउडर की जांच में पाया गया है कि उत्पाद का पीएच मान अनिवार्य सीमा से ऊपर है। इस पाउडर के नमूने मुंबई में पुणे और नासिक में लिए गए थे। जांच में इनमें खामियां पाई गई हैं।
कंपनी को वापस लेना होगा पूरा स्टॉक
महाराष्ट्र एफडीए ने कंपनी को इस पाउडर के स्टॉक को वापस लेने के लिए भी कहा है, जिसकी जांच में खामियां मिली हैं। एफडीए ने इस तथ्य का हवाला दिया कि पाउडर का इस्तेमाल नवजात शिशुओं की स्किन को नुकसान पहुंचाएगा।
जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी प्रोडक्ट्स खूब होते हैं इस्तेमाल
अमेरिका की फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन भारत में काफी पुराने समय से अपने प्रोडक्ट बेच रही है। देश में इस अमेरिकी कंपनी के बेबी प्रोडक्ट्स काफी पसंद भी किए जाते हैं। भारत के ज्यादातर घरों में शिशुओं और छोटे बच्चों के लिए बड़े पैमाने पर जॉनसन एंड जॉनसन के ही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता आ रहा है। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर के अलावा बेबी शैम्पू, बेबी सोप और बेबी ऑयल भी बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया जाता है।
कंपनी ने की थी साल 2023 से टैल्कम पाउडर का उत्पादन बंद करने की घोषणा
बेबी पाउडर बनाने वाली नामी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अगस्त 2022 में कहा था कि साल 2023 से वह टैल्कम पाउडर का उत्पादन बंद कर देगी। कंपनी की ओर से कहा गया था कि वह टेल्कम पाउडर के उत्पादन के कारण होने वाले मुकदमों से परेशान हो चुकी है इसलिए उसने यह फैसला लिया है। बता दें कि कंपनी ने अमेरिका और कनाडा में टेल्कम पाउडर का उत्पादन पहले ही बंद कर दिया है।
पहले भी लग चुके हैं आरोप
बीते कुछ वर्षों में कंपनी के बेबी पाउडर से कैंसर होने के आरोप लग चुके हैं। इसके कारण कंपनी को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी है। कैंसर की आशंका वाली रिपोर्ट सामने आने पर कंपनी के उत्पादों की बिक्री में भी काफी गिरावट देखने को मिली थी। बता दें कि टैल्क एक प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला मिनरल है। इससे बने पाउडर को टैल्कम पाउडर कहते हैं। इस मैग्नीशियम, सिलिकॉन, ऑक्सीजन और हाइड्रोजन से बना होता है। इसे कॉस्मेटिक और पर्सनल केयर बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है।