Jonny Bairstow: इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में बेयरस्टो के अलावा जेनस रॉय भी नहीं खेलेंगे। जेसन रॉय की जगह टीम में फिल साल्ट को शामिल किया गया है। रॉय को खराब फॉर्म के कारण टीम में जगह नहीं दी गई है।
नई दिल्ली: इसी साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण टी20 विश्व कप के साथ इंग्लैंड के लिए इस साल पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। बेयरस्टो को गोल्फ खेलने के दौरान चोट लगी। वह कोर्स में गोल्फ खेलते हुए फिसल गए जिसके कारण उनके पैर के निचले हिस्से में चोट में लगी है। बेयरस्टो ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दी।
चोट के बाद बेयरस्टो ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से मैं निकट भविष्य में होने वाले खेलों के लिए उपलब्ध नहीं रहुंगा। इसका कारण यह है कि मैंने अपने निचले पैर को एक दुर्घटना में घायल कर लिया है और इसके लिए एक ऑपरेशन की जरूरत होगी। चोट तब लगी जब मैं आज सुबह गोल्फ कोर्स पर फिसल गया।
बता दें कि इंग्लैंड ने टी20 विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में बेयरस्टो के अलावा जेनस रॉय भी नहीं खेलेंगे। जेसन रॉय की जगह टीम में फिल साल्ट को शामिल किया गया है। रॉय को खराब फॉर्म के कारण टीम में जगह नहीं दी गई है।
वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर कप्तान के रूप में अपने पहले विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। वह इयोन मोर्गन की जगह लेंगे, जिन्होंने इस साल की शुरूआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। बटलर वर्तमान में चोट से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड के पाकिस्तान के सीमित ओवरों के दौरे का नेतृत्व नहीं करेंगे। ऑलराउंडर मोईन अली सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बाबर आजम की टीम के खिलाफ टीम की अगुवाई करेंगे।
हालांकि, ईसीबी को भरोसा है कि विश्व कप शुरू होने से पहले बटलर पूरी तरह फिट हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की हालिया सीरीज में प्रदर्शन करने के बाद डेविड मलान ने भी वापसी की है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस साल टी20 में 148.27 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और उन्हें मोर्गन की जगह टीम में मौका दिया गया है। वह 59.66 के औसत से 358 रन के साथ द हंड्रेड के वर्तमान प्रमुख रन-स्कोरर भी हैं।
वहीं टी20 में शानदार खेल दिखाने वाले गेंदबाज टायमल मिल्स को भी इंग्लैंड की टी20 विश्व कप में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन के साथ अतिरिक्त खिलाड़ी के रूप में जोड़ा गया है। इसके अलावा मार्क वुड और क्रिस वोक्स अपनी-अपनी चोटों से उबर चुके हैं और उन्हें 15-सदस्यीय मजबूत टीम में रखा गया है।