टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बने जोशुआ, इन तीन बल्लेबाजों को आउट किया, VIDEO

जोशुआ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19वें ओवर में हैट्रिक ली। एक वक्त न्यूजीलैंड ने 18 ओवर तक सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे 170 से ज्यादा रन बना लिए थे। टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। 19वें ओवर में जोशुआ गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने मैच का रुख ही बदल कर रख दिया।

जोशुआ लिटिल
जोशुआ लिटिल

न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड के जोशुआ लिटिल ने हैट्रिक विकेट निकाले। उन्होंने ऐसा करके रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। जोशुआ टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, यह इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक भी है। इससे पहले यूएई के कार्तिक मयप्पन ने श्रीलंका के खिलाफ जीलॉन्ग में हैट्रिक ली थी।

जोशुआ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19वें ओवर में हैट्रिक ली। एक वक्त न्यूजीलैंड ने 18 ओवर तक सिर्फ तीन विकेट गंवाए थे 170 से ज्यादा रन बना लिए थे। टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। 19वें ओवर में जोशुआ गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने मैच का रुख ही बदल कर रख दिया।
उन्होंने 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर विलियम्सन को डेलानी के हाथों कैच कराया। तीसरी गेंद पर उन्होंने जेम्स नीशम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद चौथी गेंद पर जोशुआ ने मिचेल सैंटनर को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। पहले 174 पर न्यूजीलैंड की टीम के तीन विकेट गिरे थे और हैट्रिक के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर छह विकेट पर 174 रन हो गया।

न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। उन्होंने 35 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहला हैट्रिक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है। उन्होंने 2007 में टूर्नामेंट के पहले संस्करण में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
इसके बाद 14 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में जाकर कोई हैट्रिक लगी। आयरलैंड के ही कर्टिस कैम्फर ने नीदरलैंड के खिलाफ अबू धाबी में लगातार तीन विकेट झटके। इसके बाद इस लिस्ट में श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा, दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा और यूएई के कार्तिक मयप्पन शामिल हुए। अब जोशुआ लिटिल का भी नाम इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

गेंदबाज मैच जगह, साल
ब्रेट ली AUS vs BAN केप टाउन, 2007
कर्टिस कैम्फर IRE vs NED अबू धाबी, 2021
वनिंदु हसरंगा SL vs SA शारजाह, 2021
कगिसो रबाडा SA vs ENG शारजाह, 2021
कार्तिक मयप्पन UAE vs SL जीलॉन्ग, 2022
जोशुआ लिटिल IRE vs NZ एडिलेट, 2022

हैट्रिक लेने के साथ ही जोशुआ ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने नेपाल के संदीप लामिछाने को पीछे छोड़ा। लामिछाने ने भी इस साल 38 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा हैं। हसरंगा ने 2021 कैलेंडर ईयर में 36 विकेट लिए थे।