चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत हमीरपुर में चाइल्ड लाइन एनजीओ के द्वारा मीडिया कर्मियो के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें कोरोना बीमारी के बढते मामलों को लेकर चिंता जाहिर की गई तो इस अवसर पर चाइल्ड लाइन दोस्ती बैंड भी पत्रकारों को बांधा गया। वहीं चाइल्ड लाइन एनजीओ के द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में पत्रकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह को लेकर जिला समनवयक सुरेन्द्र प्रकाश रूहानी ने पिछले दिनों में की गई गतिविधियों की भी जानकारी दी। बाल दिवस से शुरू हुए चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के तहत हमीरपुर के विभिन्न जगहों पर एनजीओ के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम करवाए गए है।
जिला समनवयक सुरेन्द्र प्रकाश रूहानी ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती का उदेश्य बच्चों को पेश आ रही समस्याओ को दूर करना है। उन्होंने बताया कि बच्चों को बाल अधिकारो के बारे में जागरूक करने के साथ साथ लोगों को भी चाइल्ड लाइन के साथ जोडने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज मीडिया के साथ चाइल्ड लाइन ने अपने अभियान के तहत पत्रकारों के साथ बातचीत की है।
गौरतलब है कि बाल दिवस के मौके पर हमीरपुर के महिला पुलिस थाना परिसर में चाइल्ड लाइन हमीरपुर दोस्ती सप्ताह का शुभारंभ किया गया था और चाइल्ड इंडिया फाउंडेशन के द्वारा हर साल 14 से 21 नवंबर तक चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है । चाइल्ड इंडिया फाउडेशन नई दिल्ली के द्वारा पूरे देश भर में बाल दिवस के अवसर से एक सप्ताह के लिए चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह मनाया जाता है जिसमें संस्था के द्वारा बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के साथ साथ बच्चों के शोषण पर रोकथाम लगाने के लिए आवाज उठाना है। इसके साथ ही पीडित बच्चों, अन्य लोगों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के साथ जोडना है ताकि बच्चे अपनी समस्या व शिकायत बेझिझक सांझा कर सके।