रामलीला मैदान से जेपी नड्डा ने फूंका MCD चुनाव का बिगुल, बोले- केजरीवाल अब तुम्हें जाना होगा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा. (Photo: BJP4India)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान से एमसीडी चुनाव का बिगुल फूंक दिया. उन्होंने यहां ‘पंच परमेश्वर सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए विपक्ष और अरविंद केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. भाजपा अध्यक्ष ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को ‘घोटालों वाली सरकार’ कहकर कटाक्ष किया. भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘कम्युनिस्ट अब कम्युनिस्ट नहीं रहे, सोशलिस्ट अब सोशलिस्ट नहीं रहे और इंडियन नेशनल कांग्रेस में ना इंडियन रहे ना ही कांग्रेस, सिर्फ भाई-बहन की पार्टी बनकर रह गयी है. पूरे देश में आयुष्मान योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है, लेकिन दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लेने दिया. दिल्ली का बुरा हाल करके रख दिया है. यह घोटालों की सरकार है. केजरीवाल ने शराब खत्म करने को कहा था, लेकिन मोहल्ले-मोहल्ले तक शराब पंहुचा दिया. ये लोग दिल्ली में लोकपाल लाने वाले थे. रामलीला मैदान गवाह है, यहीं से ऐलान किया था अरविंद केजरीवाल ने. आज घोटालों पर घोटाला कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी कमीशन के लिए जानी जाती थी, लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार ने तो उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया.’

जेपी नड्डा ने कहा, ‘केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में घोटाले पर घोटाला किया है. केजरीवाल तुमने दिल्ली को किया बेहाल, अब तुम्हे दिल्ली से जाना होगा, भाजपा को यहां आना होगा.’ सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की रिपोर्ट बताती है कि दिल्ली के स्कूलों में टीचर और प्रिंसिपल नहीं हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि डॉक्टर बनाएंगे कहते है गरीब बच्चों को. झूठ बोलना अरविंद केजरीवाल की फितरत बन गई है. हमने MCD के एकीकरण का काम किया. इन्होंने शिक्षा में भी घोटाला किया. मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आगामी MCD और विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को हराना है.’ आपको बता दें कि MCD (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ऑफ दिल्ली) पर लगातार 3 चुनावों से भाजपा का कब्जा है. लेकिन इस बार AAP भी टक्कर देती हुई दिख रही है. इससे पहले अप्रैल में MCD चुनावों का ऐलान हुआ था, लेकिन पूरा शेड्यूल जारी होने से पहले ही इसे टाल दिया गया था. वजह यह थी कि केंद्र सरकार 3 अलग-अलग नगर निगमों को एक करना चाहती थी. पहले दिल्ली में नॉर्थ MCD, साउथ MCD और ईस्ट MCD थे, जो अब एक हो चुके हैं

इसके साथ ही वार्डों की संख्या कम करने के लिए परिसीमन करना भी दूसरी वजह थी. इलेक्शन कमीशन से जुड़े अफसरों के मुताबिक, नगरपालिका वार्डों के परिसीमन के लिए बनाई गई एक कमेटी इस महीने के अंत तक काम पूरा कर लेगी. इसके बाद गृह मंत्रालय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. पिछले दो महीनों से भाजपा बूथ लेवल के पार्टी कार्यकर्ताओं का नामांकन कर रही है. इसके साथ ही पंच परमेश्वर की टीमें बना रही है. पंच परमेश्वर की टीम में एक बूथ अध्यक्ष, चुनाव से जुड़े काम के लिए बूथ लेवल का अधिकारी, एक महिला, युवा और अनुभवी पार्टी कार्यकर्ता को शामिल किया गया है. नॉर्थ MCD के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों से लोगों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम में रामलीला मैदान तक लाने के लिए करीब 2,000 बसों की व्यवस्था की गई थी. इस कार्यक्रम में 79,000 नवनियुक्त पन्ना प्रमुख शामिल हुए. इस रैली के बाद भाजपा ने 2014 से अब तक मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने के लिए घर-घर अभियान शुरू करने की भी योजना बनाई है.