JP Nadda: तू इधर-उधर की बात न कर… शराब घोटाले की बात पर जेपी नड्डा का अरविंद केजरीवाल पर निशाना

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को त्रिपुरा पहुंचे। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक अपनी सरकार की शराब नीति के बारे में जांच एजेंसियों, राजनीतिक दलों और लोगों द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब नहीं दिया है। नड्डा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधा।

BJP National President Shri @JPNadda addresses a press conference in Agartala, Tripura
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते जेपी नड्डा

अगरतला: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल इधर उधर की बातें कर शराब घोटाले से जनता का ध्यान भटकाने की विफल कोशिश कर रहे हैं। त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नड्डा ने कहा कि अभी तक अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति पर कोई जवाब दिया ही नहीं है। जब भी उनसे शराब घोटाले और उनकी आबकारी नीति को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वे कुछ अलग ही राग अलापने लगते हैं।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल कभी बोलते हैं कि केंद्र सरकार उनके नेताओं को जेल में डालना चाहती है तो कभी बोलते हैं कि हमें परेशान किया जा रहा है तो कभी कुछ और बोलते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की सरकार में इतना बड़ा घोटाला हो गया, दिल्ली के राजस्व को इतना बड़ा नुकसान हो गया। आंकड़ों के साथ मीडिया में सारे तथ्य रख दिए गए तो फिर वे इधर-उधर की बातें क्यों कर रहे हैं? केजरीवाल शराब घोटाले और आबकारी नीति पर जवाब क्यों नहीं देते?

‘ईमानदार हैं तो अदालत में जाकर बताइए’
नड्डा ने कहा कि भारत संविधान के हिसाब से चलता है। संविधान और अदालत से कोई ऊपर नहीं है। केजरीवाल संविधान के हिसाब से क्यों नहीं चलते? आप जांच एजेंसियों के प्रश्नों का उत्तर दीजिए। यदि आपने गुनाह नहीं किया है और इतने ही ईमानदार हैं तो अदालत में जाकर बताइये न! क्यों आपके मंत्री जेल की सलाखों के पीछे हैं?

ममता बनर्जी पर निशाना
नड्डा ने बंगाल पर बोलते हुए कहा कि बीजेपी बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के भ्रष्टाचार, अत्याचारों और कुप्रबंधन का कड़ा विरोध कर रही है।
सभी जानते हैं कि बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद वहां हिंसा हुई। टीएमसी कानून के राज की अवहेलना करती रही है, जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस मूकदर्शक बनी हुई है… भाजपा बंगाल की जनता की आवाज बन गई है।
‘मानव तस्करी में अव्वल बंगाल’
नड्डा ने हा कि अगर भाजपा तीन साल में बंगाल में अपना वोट शेयर 3 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर सकती है, तो पार्टी पांच साल में 40 फीसदी वोट शेयर भी हासिल कर सकती है। बंगाल में भाजपा के वोट शेयर में भारी वृद्धि पार्टी के प्रति लोगों के समर्थन को दर्शाती है। टीएमसी पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि बंगाल के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में जो कुछ हुआ है, उसे देखकर शर्म आनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) होने के बावजूद बंगाल मानव तस्करी के मामले में अव्वल है।